हांसी में चाइनीज डोर का भंडाफोड़, दुकानों से बरामद हुआ खतरनाक मांझा, मौके पर 3 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Jan, 2026 07:38 PM

chinese string racket busted in hansi dangerous string recovered from shops 3

हांसी पुलिस ने अवैध रूप से चाइनीज डोर (मांझा) बेचने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम

हांसी (संदीप सैनी): हांसी पुलिस ने अवैध रूप से चाइनीज डोर (मांझा) बेचने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त व अपराध रोकथाम के लिए रामपुरा मोहल्ला, हांसी क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि शंकर लाल पुत्र विजय कुमार, निवासी डडल पार्क, रिंकु पुत्र सुभाष चन्द्र, निवासी रामपुरा मोहल्ला, सतीश पुत्र दीवान चंद, निवासी रामपुरा मोहल्ला, हांसी अपनी-अपनी दुकानों में अवैध रूप से चाइनीज डोर बेच रहे हैं। 

सूचना को विश्वसनीय मानते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकानों की तलाशी ली। इस दौरान आरोपी शंकर लाल की दुकान से 42 चरखी चाइनीज डोर तथा चाइनीज डोर भरने की मशीन (लोहे व लकड़ी की) बरामद की गई। आरोपी रिंकु की दुकान से 27 चरखी चाइनीज डोर तथा डोर भरने की मशीन बरामद हुई। आरोपी सतीश की दुकान से भी भारी मात्रा में चाइनीज डोर बरामद की गई। 

पुलिस ने सभी आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना शहर हांसी में मामला दर्ज किया है। बरामद चाइनीज डोर व अन्य सामान को पुलिस ने कब्जे में लिया है। आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!