Fraud: मैं तेरा भाई बोल रहा हूं...ठग ने उपहार के बहाने उड़ाए 2.85 लाख रुपये

Edited By Manisha rana, Updated: 11 Jan, 2026 03:20 PM

woman was swindled out of lakhs of rupees in hisar

हिसार जिले में अनोखी ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने नकली भाई बन हिसार की महिला से करीब पौने 3 लाख रुपए की ठगी की। इस संबंध में युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

हिसार : हिसार जिले में अनोखी ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने नकली भाई बन हिसार की महिला से करीब पौने 3 लाख रुपए की ठगी की। इस संबंध में युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। 

शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि हिसार के बारह क्वार्टर रोड ढाणी किशनदत्त की रहने वाली है और मेहनत-मजदूरी करती है। 36 साल की महिला ने बताया कि करीब 10 साल पहले हरीश के साथ उसकी शादी हुई थी, जिससे मेरी एक लड़की है। महिला ने बताया कि मेरा पति मुझे शादी के बाद घर नहीं जाने देता था और मैं मेरे घर वालों से मिलने के लिए पटना जाना चाहती थी।

महिला ने सुनाई आपबीती

पीड़िता महिला ने बताया कि 30 दिसंबर 2025 को उसके फोन पर एक मैसेज आया। मैंने उस मोबाइल पर फोन किया तो मैसेज भेजने वाले ने बतलाया कि मैं तेरा भाई अमन बोल रहा हूं। मैंने अमन को अपना सगा भाई समझकर उससे बात करनी शुरू कर दी। 1 जनवरी को आरोपी ने वॉट्सऐप कॉल की और कहा कि बहन मैंने आपके लिए एक गिफ्ट भेजा है। आप उसके बदले मुझे 13,000 रुपए मोबाइल पर डाल दो। इसके बाद मैंने मेरे मालिक से डलवा दिए। इसके बाद मेरे मोबाइल पर फोन आया कि आपको गिफ्ट लेने के लिए 35 हजार रुपए और देने होंगे। महिला ने बताया कि 3 जनवरी को मेरे वॉट्सऐप पर फोन आया कि आपको गिफ्ट लेने के लिए 1 लाख 72 हजार रुपए देने होंगे। जो खाते से रुपए डलवा दिए। महिला ने बताया कि उसके साथ कुल 2 लाख 85 हजार रुपए की ठगी हुई है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!