हिसार की मनीषा करेंगी अंतरराष्ट्रीय मंच का प्रतिनिधित्व, एशियाई सम्मेलन में प्रस्तुत होगा शोधपत्र

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Apr, 2025 04:40 PM

hisar s manisha will represent the international platform

हरियाणा के हिसार की प्रतिभा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकी है। हिसार जिले के गांव कोहली की रहने वाली मनीषा को आयरलैंड के डबलिन सिटी यूनिवर्सिटी में होने वाले 8वें वार्षिक साउथ एशियन कॉन्फ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए चयनित किया गया...

हिसार (विनोद सैनी) : हरियाणा के हिसार की प्रतिभा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकी है। हिसार जिले के गांव कोहली की रहने वाली मनीषा को आयरलैंड के डबलिन सिटी यूनिवर्सिटी में होने वाले 8वें वार्षिक साउथ एशियन कॉन्फ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए चयनित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मेलन 15 से 17 अप्रैल 2025 तक आयरलैंड इंडिया इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित किया जाएगा।

मनीषा वर्तमान में पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के अंग्रेजी एवं सांस्कृतिक अध्ययन विभाग में पीएचडी की शोधार्थी हैं। उनका शोध विषय "समावेशी सशक्तिकरण से राष्ट्रवादी अभिकथन तक: भारत में खेल फिल्मों की सांस्कृतिक काव्यशास्त्र", जिसमें वे हरियाणा की खेल संस्कृति, सिनेमा और लैंगिक पहचान के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन की पड़ताल कर रही हैं। डबलिन सम्मेलन में मनीषा "संघर्ष, अवसर और विजय: भारतीय खेलों में हरियाणा की भूमिका" विषय पर अपना शोध प्रस्तुत करेंगी। इसमें हरियाणा के सामाजिक-सांस्कृतिक परिदृश्य में खेलों के ज़रिए आए बदलाव और विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी को प्रमुखता से रेखांकित किया जाएगा।

यहां से पढ़ी हैं मनीषा

सरकारी पीजी कॉलेज, हिसार से अंग्रेजी में एमए और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एमफिल कर चुकी मनीषा ने देशभर के कई राज्यों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में खेल, हरियाणा और लैंगिक विषयों पर शोध प्रस्तुत किए हैं। उनका अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में चयन न केवल उनके लिए, बल्कि उनके गांव कोहली, जिला हिसार और समूचे हरियाणा के लिए गर्व का विषय है।

आज बेटियां अपनी मेहनत से नाम रोशन कर रहीं- मनीषा

इस उपलब्धि पर मनीषा ने कहा, यह मंच न केवल मेरे शोध को वैश्विक पहचान देगा, बल्कि हरियाणा की खेल संस्कृति और उसमें महिलाओं की भूमिका को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष रखने का अवसर भी मिलेगा। हरियाणा के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है, जहां एक बेटी अपने परिश्रम, ज्ञान और सांस्कृतिक समझ के बल पर प्रदेश का नाम वैश्विक स्तर पर रोशन कर रही हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!