Haryana ICCC Project: हरियाणा के इन 7 जिलों में लगेगा तीसरी आंख का पहरा, सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत

Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 Jan, 2025 01:37 PM

haryana iccc project haryana 7 districts will under cctv surveillance

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के सात जिलों अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, रोहतक और हिसार को शामिल किया गया है।

डेस्कः ICCC प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा के 7 जिलों पर CCTV से निगरानी रखी जाएगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर शहरी स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से बैठक का आयोजन भी किया गया है। इसमें सभी 7 जिलों के अधिकारी और इंजीनियर शामिल होंगे। बैठक का आयोजन 20 जनवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में किया जाएगा।

इन जिलों में लगेंगे सीसीटीवी

एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के सात जिलों अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, रोहतक और हिसार को शामिल किया गया है। 20 जनवरी को आयोजित बैठक में इन शहरों के अधिकारियों और इंजिनियर्स  को चंडीगढ़ के ICCC सेंटर के कमांड रूम से लेकर लोकेशन की स्थिति के बारे में समझाया जाएगा।

इसके अलावा बैठक में अधिकारियों और इंजिनियर्स को चंडीगढ़ का मॉडल दिखाकर प्रोजेक्ट के बारे में समझाया जाएगा। अधिकारियों और इंजिनियर्स को समझाया जाएगा कि चंडीगढ़ की टीम कमांड सेंटर से शहर की निगरानी कैसे करती है। बैठक में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करके  प्रोजेक्ट पर काम शुरु किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य शहरों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है।

ICCC प्रोजेक्ट से क्या फायदा मिलेगा ?

  • इस प्रोजेक्ट से ट्रैफिक मैनेजमेंट में आसानी हो जाएगी।
  • आमजन की सुविधाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
  • ई- चालान के लिए जानकारी जैसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डाटा पर कड़ी निगरानी होगी।
  • शहर में हो रहे क्राइम पर रोक लगेगी।
  • किसी आपदा प्रबंधन के लिए जल्दी अलर्ट जारी कर दिया जाएगा।
  • वाटर व एयर क्वालिटी की जानकारी समय पर मिल जाएगी।
  • चिकित्सकीय संसाधनों की निगरानी रखी जाएगी।
  • कचरा प्वाइंटों व कचरा निस्तारण केंद्र की निगरानी रखी जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!