Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Jul, 2025 04:22 PM

प्रदेश में कैंसर पीड़ितों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। सरकार ने प्रदेश के 7 जिलों में कैंसर डे-केयर (Cancer Day-Care Centre) सेंटर स्थापित करने का फैसला किया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने रोहतक पीजीआई (Rohtak PGI) के साथ अनुबंध किया है।
हरियाणा डेस्क : प्रदेश में कैंसर पीड़ितों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। सरकार ने प्रदेश के 7 जिलों में कैंसर डे-केयर (Cancer Day-Care Centre) सेंटर स्थापित करने का फैसला किया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने रोहतक पीजीआई (Rohtak PGI) के साथ अनुबंध किया है। जिसके तहत कई जिलों से डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को ट्रेनिंग देने के लिए प्रोग्राम भी शुरू कर दिया गया है।
इस अनुबंध के तहत डॉक्टर्स को 2 माह की ट्रेनिंग जबकि नर्सिंग स्टाफ को 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। सिरसा समेत कुछ जिलों से डॉक्टरों को ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया है। राज्य में कीमो थेरेपी (chemotherapy) के लिए अब मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों या दूसरे शहरों में जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा कैंसर मरीज रजिस्टर्ड हैं।
इन 7 जिलों में खुलेंगे कैंसर डे-केयर सेंटर
राज्य के 7 जिलों फतेहाबाद, हिसार, सिरसा, जींद, सोनीपत, रोहतक और भिवानी में डे-केयर सेंटर शुरू होंगे। इस सेंटरों में फिजिशियन, मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टाफ भी तैनात होंगे। इन डे-केयर सेंटरों में मुख्य रूप से कीमो थेरेपी (chemotherapy) जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इनके सेंटरों का उद्देश्य मरीजों को अपने आसपास सुविधा देने का है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)