Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Jul, 2025 03:29 PM

हांसी के उमरा रोड स्थित फौजी अकादमी के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब सिवानी फीडर नहर में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया।
हांसी (संदीप सैनी) : हांसी के उमरा रोड स्थित फौजी अकादमी के पास मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सिवानी फीडर नहर में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। परिजनों की मदद से मृतक की पहचान गांव प्रेम नगर निवासी काला (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि काला सोमवार शाम करीब 4:30 बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह उसकी लाश नहर में तैरती मिली, जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।
शहर थाना प्रभारी सदानंद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)