राजस्थान और हरियाणा के यात्रियों के लिए Good News, इन रूटों पर चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेन, जानें समय और ठहराव

Edited By Isha, Updated: 01 Nov, 2024 11:01 AM

good news for travelers from rajasthan and haryana

रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर लगातार ट्रेनों में सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। बढ़ते पैंसेजर लोड के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल की ओर से नवंबर माह में राजधानी जयपुर से भिवानी तक दो ट्रेनों का

हरियाणा डेस्कः रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर लगातार ट्रेनों में सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। बढ़ते पैंसेजर लोड के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल की ओर से नवंबर माह में राजधानी जयपुर से भिवानी तक दो ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इन ट्रेनों से जहां शेखावाटी अंचल के यात्रियों को फायदा मिलेगा, वहीं हरियाणा की ओर से आने वाले भक्तों को खाटू श्याम मंदिर पहुंचने के लिए एक ओर ट्रेन मिल जाएगी।त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने एक नवंबर से एक माह के लिए राजधानी से जयपुर-भिवानी-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल दो रेलसेवाओं के संचालन का एलान किया है।

 रेलवे स्टेशन रतन शहर प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर-भिवानी गाड़ी संख्या 09733 एक नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 2:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार, वापसी में यह भिवानी-जयपुर के बीच गाड़ी संख्या 09734 के चलेगी, जो एक नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन शाम 4: 05 बजे भिवानी से रवाना होकर रात 11:15 बजे जयपुर पहुंचेगी।

 रेल टाइम टेबल के अनुसार, इस ट्रेन का ठहराव ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमूं सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर होगा। इसके बाद खाटू श्याम मंदिर से सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन रींगस पर इसका अप डाउन रखा गया है। इसके बाद यह ट्रेन श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, मांवड़ा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली और चरखी दादरी स्टेशनों पर होगा। इस गाड़ी में 9 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे।
 

स्टेशन प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा की ओर से उपलब्ध करवाई जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी से रींगस स्टेशन के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 09637 के रूप में चलेगी।यह ट्रेन 1, 2, 3, 7, 9, 10, 11, 12, 15, 16, 17 नवंबर को सुबह 11: 40 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर दोपहर 2: 40 बजे रींगस पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन रींगस-रेवाड़ी स्पेशल के रूप में गाड़ी संख्या 09638 के रुप में चलेगी। यह ट्रेन 1, 2, 3, 7, 9, 12, 15, 16, 17, 23, 24, 26 और 30 नवंबर को दोपहर 3: 00 बजे रींगस से रवाना होकर शाम 6: 20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!