Edited By vinod kumar, Updated: 05 May, 2021 06:04 PM

अधिक से अधिक लोगों को टीके लगाने के लिए देशभर में टीकाकरण प्रोग्राम चल रहा है, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कत या फिर तकनीकी ज्ञान की कमी से बड़ी संख्या में लोग परेशान भी हो रहे हैं। स्मार्ट फोन यूज करने वाले एवं तकनीकी में दक्ष लोग रजिस्ट्रेशन पश्चात चंद...
नारनौल/महेंद्रगढ़ (योगेंद्र सिंह): अधिक से अधिक लोगों को टीके लगाने के लिए देशभर में टीकाकरण प्रोग्राम चल रहा है, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कत या फिर तकनीकी ज्ञान की कमी से बड़ी संख्या में लोग परेशान भी हो रहे हैं। स्मार्ट फोन यूज करने वाले एवं तकनीकी में दक्ष लोग रजिस्ट्रेशन पश्चात चंद समय के लिए खुलने वाले पोर्टल पर शेड्यूल लेकर टीके लगवा रहे जबकि ऐसे लोगों की तादात काफी लंबी है, जो पिछले एक सप्ताह से आज भी टीके लिए वैटिंग में हैं। अगर कहें कि पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर टीकाकरण हो रहा है, तो यह अतिश्यिोक्ति नहीं होगी।
महेंद्रगढ़ जिले के तमाम लोगों ने पंजाब केसरी को बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से टीके लगवाने का इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी करवा रखा है। बावजूद अभी तक टीके लगवाने के शेड्यूल में उनका नाम नहीं आ रहा है। लोगों की इस समस्या के चलते पंजाब केसरी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सामने यह समस्या रखी और जानना चाहा कि आखिरकार यह समस्या कैसे पैदा हो रही और इसका निदान क्या है। इस पर अधिकारियों का कहना है कि इसमें वह कुछ नहीं कर सकते।
सब कुछ ऑन लाइन है और चंडीगढ़ से ऑपरेट हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट फोन यूज करने वाले एवं तकनीकी ज्ञान में सक्षम लोग रजिस्ट्रेशन उपरांत शेड्यूल भी ले पा रहे हैं। बाकी लोग रजिस्ट्रेशन तो करा लिए हैं लेकिन शेड्यूल के समय पोर्टल जब खुलता है उसमें समय नहीं ले रहे, तो फिर उनका नाम टीकाकरण शेड्यूल में कैसे आएगा।
ऐसे दूर होगी समस्या, रजिस्ट्रेशन उपरांत शेड्यूल के लिए करें प्रयास
महेंद्रगढ़ सीएमओ डा. अशोक कुमार का कहना है कि रजिस्ट्रेशन कराने उपरांत दिन में एक बार करीब-करीब दोपहर के समय पोर्टल ओपन होता है। इसे ओपन कर रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोग शेड्यूल लेकर टीका लगवा सकते हैं। सिर्फ रजिस्ट्रेशन मात्र से टीका नहीं लगेगा। शेड्यूल में जब तक संबंधित का नाम नहीं आएगा तब तक वह वैटिंग में ही रहेगा। इसकेलिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले बुजुर्ग या मोबाइल, तकनीकी से अंजान लोगों को दक्ष लोगों से संपर्क कर शेड्यूल के लिए पोर्टल ओपन के समय उनकी मदद लें।
बुधवार को करीब सवा दो मिनट में शेड्यूल खत्म
अटेली हॉस्पिटल के एसएमओ डा. आदित्य यादव ने बताया कि आधुनिक युग है और हर काम तकनीकी से हो रहे हैं। अब तो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही टीके लग पा रहे हैं। बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे पोर्टल शेड्यूल के लिए ओपन हुआ और मात्र दो मिनट 18 सेकेंड में बंद हो गया। कारण इतने समय में दक्ष लोगों ने अपने टीके का शेड्यूल ले लिया।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले www.cowin.gov.in पर जाएं, रजिस्ट्रेशन साइन इन पर क्लिक करें, अपना मोबाइल नंबर डाले और रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन उपरांत आप शेड्यूल और हॉस्पिटल के लिए अप्लाई करें। यदि शेड्यूल खाली है, तो आपको मिल जाएगा वरना जब दिन के समय जब भी पोर्टल ओपन होता है, उस समय शेड्यूल ले सकते हैं। इसके बाद शेड्यूल टाइल पर संबंधित अस्पताल पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)