Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Jul, 2025 01:52 PM

फतेहाबाद लघु सचिवालय में सोमवार को एक महिला कर्मचारी 40 मिनट तक लिफ्ट में ही फंसी रही। मौके पर पहुंचे कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत लिफ्ट ऑपरेटर और तकनीकी स्टाफ को बुलाया। महिला को सुरक्षित बाहन निकाला।
डेस्कः फतेहाबाद लघु सचिवालय में सोमवार को एक महिला कर्मचारी उस समय मुश्किल में फंस गई जब अचानक बिजली गुल हो जाने से वह लिफ्ट में बंद रह गई। घटना के बाद सचिवालय परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत लिफ्ट ऑपरेटर और तकनीकी स्टाफ को बुलाया। महिला को सुरक्षित बाहन निकाला।
मैन्युअल तरीके से लिफ्ट को चलाकर महिला को निकाला
घटना में फंसी महिला की पहचान सुनीता के रूप में हुई है, जो भूना निवासी है और सचिवालय की तीसरी मंजिल पर स्थित कैंटीन में काम करती है। सुनीता ने बताया कि वह चाय लेकर पहली मंजिल से तीसरी मंजिल पर लौट रही थी, तभी अचानक बिजली चली गई और लिफ्ट बीच में ही रुक गई। करीब 40 मिनट तक वह गर्मी और घुटन में लिफ्ट में ही फंसी रही।
बाद में कर्मचारियों ने लिफ्ट को मैन्युअल तरीके से दूसरी मंजिल तक लाकर महिला को बाहर निकाला। बाहर आते ही उसे पानी पिलाया गया और कुछ देर के लिए बैठाकर सामान्य किया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
लोगों ने उठाई सिस्टम सुधारने की मांग
सचिवालय में मौजूद आम नागरिकों और कर्मचारियों ने बताया कि इस लिफ्ट में फंसने की घटनाएं आम हो गई हैं। हर बार बिजली जाने पर लिफ्ट रुक जाती है, जिससे लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने प्रशासन से लिफ्ट के सुधार की मांग की। कई लोगों का कहना था कि जब तक किसी बड़े अधिकारी को यह समस्या नहीं होगी, तब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया जाएगा।
एडीसी भी बन चुके हैं लिफ्ट में फंसने के शिकार
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले फतेहाबाद के एडीसी अनुराग ढालिया भी इसी लिफ्ट में फंस चुके हैं। वह अपने सुरक्षा गार्ड के साथ सेकंड फ्लोर से नीचे जा रहे थे, तभी बिजली चली गई। लिफ्ट ऑपरेटर ने इमरजेंसी दरवाजे खोलकर कुर्सी के माध्यम से उन्हें बाहर निकाला था। उस समय एडीसी को बाहर निकालने में पांच कर्मचारियों की मदद लगी थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)