Dwarka Expressway पर कर रहे थे स्टंट, 4 को पकड़ लाई पुलिस

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 30 Jan, 2026 10:38 PM

four arrested in case of stunt on dwarka expressway

द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्टंट करने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने चार आरोपियों को काबू कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से स्टंट करने में प्रयोग की गई दो गाड़ियां भी बरामद की हैं।

गुड़गांव,(ब्यूरो): द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्टंट करने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने चार आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान मोहित वात्स (उम्र-30 वर्ष) निवासी ग्राम नवादा, उत्तम नगर वेस्ट, दिल्ली, गोपी रमन (उम्र-26 वर्ष) निवासी ग्राम अमनौर, थाना ओरई, जिला मुजफ्फरपुर, उत्तर प्रदेश, विजय शर्मा (उम्र-30 वर्ष) निवासी ओम विहार, फेज-5, उत्तम नगर, दिल्ली व रवि शंकर मिश्रा (उम्र-29 वर्ष) निवासी ओम विहार, फेज-5, उत्तम नगर, दिल्ली  के रूप में हुई है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से स्टंट करने में प्रयोग की गई दो गाड़ियां भी बरामद की हैं। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 26 जनवरी को ये दिल्ली से अरावली हिल्स में घूमने के लिए आए थे और द्वारका-एक्सप्रेस-वे से होते हुए ये दिल्ली वापस जा रहे थे। इस दौरान इन्होंने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाकर सनरूफ से बाहर निकलते हुए वीडियो बनाई व वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। इस वारदात में प्रयोग को गई 1 कार (किया सॉनेट) आरोपी मोहित उक्त की है तथा दूसरी कार (मारुति स्विफ्ट) आरोपी रवि शंकर अपने एक अन्य साथी से मांग कर लाया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दोनों गाड़ियां बरामद कर ली हैं। मामले में जांच जारी है।

 

आपको बता दें कि 27 जनवरी को राजेंद्रा पार्क थाने के अंतर्गत धनकोट चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें द्वारका एक्सप्रेस-वे, सेक्टर-102 पर दो कारों में सवार युवक चलती गाड़ियों की सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे थे। कारें तेज गति व लापरवाही से चलाई जा रही थी, जिससे अन्य वाहन चालकों एवं आम जनता की जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा था। इस संबंध में राजेन्द्रा पार्क थाने में धारा 125, 281 व 285 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत केस दर्ज किया गया। धनकोट चौकी इंचार्ज उप-निरीक्षक जगमाल के नेतृत्व में HC जितेन्द्र, HC संजीव तथा सिपाही मनीष द्वारा जांच एवं तकनीकी विश्लेषण किया गया, जिनके परिणामस्वरूप पुलिस टीम ने आज द्वारका एक्सप्रेस-वे पर गुड़गांव–दिल्ली बॉर्डर से 4 आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!