Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Feb, 2025 04:50 PM
करनाल के कुंजपुरा रोड पर स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
करनालः शहर के कुंजपुरा रोड पर स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जिस समय घटना हुई उसे समय दुकानदार अपनी दुकान के बाहर बैठा हुआ था। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आग लगने से लाखों का नुकसान
दुकान मालिक अमरजीत सिंह ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उसे समय वह दुकान के बाहर बैठा हुआ था। आग कैसे अचानक से भड़क गई इस बारे में उसे कोई भी जानकारी नहीं है। अमरजीत ने कहा कि आग लगने के कारण उसका 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। उधर, दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक जगमोहन आनंद भी मौके पर पहुंचे और आग से हुए नुकसान की जानकारी ली।
25 मिनट देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड
दुकानदारों ने विधायक से शिकायत की कि 25 मिनट की देरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। इसको लेकर विधायक को फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को रिकॉर्ड तलब करने के निर्देश दिए हैं कि उन्हें कितने बजे आग लगने की सूचना पहुंची थी और कितनी देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से दुकानदार की जो भी मदद की हो सकेगी कि जाएगी। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों को कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)