Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Dec, 2025 03:09 PM

करनाल में नेशनल हाईवे पर पश्चिमी यमुना नहर पुल के पास मंगलवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।
करनाल : करनाल में नेशनल हाईवे पर पश्चिमी यमुना नहर पुल के पास मंगलवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिल्ली से चंडीगढ़ की ओर जा रहा एक कैंटर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में पहुंच गया। उसी समय चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ आ रहा ट्रक सामने से टकरा गया। आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में कैंटर और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क किनारे लगा संकेतक पोल भी टूटकर गिर गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कैंटर में फंसे चालक को कई घंटों के बाद मुश्किल से बाहर निकाला। लेकिन तब तक कैंटर चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय रितेश के रूप में हुई है, जो कि मूल रूप से बिहार का निवासी है।
इस भीषण हादसे के बाद काफी देर तक रोड जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि, पुलिस व क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटाने के बाद यातायात सामान्य कर दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)