Edited By Manisha rana, Updated: 03 Dec, 2025 10:49 AM

घरौंडा में नेशनल हाइवे- 44 पर एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें रोंग साइड से आए एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हुए है।
घरौंडा (विवेक राणा) : घरौंडा में नेशनल हाइवे- 44 पर एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें रोंग साइड से आए एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हुए है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया है। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसा देख लोगों के रोंगटे हुए खड़े
प्रत्यक्षदर्शी जगदीश के मुताबिक यह हादसा पानीपत से करनाल की तरफ जाते हुए टोल से करीब एक किलोमीटर पहले हुआ। करनाल की तरफ से एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक आया। ट्रक चालक या तो नींद में था या फिर शराब के नशे में। ट्रक डिवाइडर क्रॉस करते हुए करनाल-पानीपत हाइवे पर पहुंच गया और पहले बाइक वाले को टक्कर मारी, उसके बाद कार को चपेट में लिया और फिर पंजाब रोडवेज की बस को टक्कर मारी। कंडक्टर साइड में टक्कर लगी और सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। जिसमें कुछ सवारियां घायल हाे गई। ट्रक ने बाइक और कार को बुरी तरह से कुचल दिया। बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कार सवारों की मौके पर मौत हो गई और दोनो कार के अंदर ही फंस गए। हादसे के बाद ट्रक सर्विस लेन की रेलिंग के पास जा पलटा। भयानक हादसा देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए और अफरा तफरी का माहौल दिखाई दिया। वहीं ट्रक में सवार चालक को भी शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। इसके अलावा कार में दो लोग फंसे हुए है। जिनको काटकर बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

बस यात्री ने बताया कि वह दिल्ली से अमृतसर जा रहा था और पंजाब रोडवेज की बस में सवार था। अचानक एक जोरदार झटका लगा और बस रूक गई। बाहर देखा तो एक ट्रक ने टक्कर मारी हुई थी। गनीमत रही कि सवारियों को थोड़ी बहुत चोटे आई। बस में सवार हरजीत सिंह ने बताया कि वह अमृतसर जा रहा था। करनाल की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आया और पहले कार और फिर बाइक वालों को टक्कर मारी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)