Edited By Manisha rana, Updated: 06 Dec, 2025 11:09 AM

हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जींद में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या के षड़यंत्र मामले में शख्स को गिरफ्तार किया है।
जींद : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जींद में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या के षड़यंत्र मामले में शख्स को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने साले को बेटे की 25 लाख रुपये में सुपारी दी थी औऱ फिर गाड़ी से टक्कर मरवाकर हत्या करवा दी थी। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को काबू कर लिया है। यह गिरफ्तारी ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत हुई।
एसपी ने कहा कि थाना सदर सफीदो में केस दर्ज किया गया था। आरोपी प्रवीण उर्फ पीना वासी हाट को नवंबर को असले सहित गिरफ्तार किया गया था और बाद में पूछताछ में उसने सारी कहानी बताई थी। एसपी ने बताया कि आरोपी जगतार की शादी गाव मलिकपुर में हुई है। मलिकपुर में उसके साले का लड़का विक्रम, साले की लड़की और सास रहती है। पत्नी के नाम गाव मलिकपुर में जमीन है और इसके बंटवारे के लिए काफी दिन से झगड़ा चल रहा था। जब वह मलिकपुर गया था तो उसके साले के लडके ने उसकी बेज्जती की। इसी रंजिश आरोपी ने विक्रम को मारने की साजिश की। आरोपी जगतार ने 4-5 अन्य साथियों के साथ मिलकर 25 लाख रुपये की सुपारी देकर विक्रम को गाडी से टक्कर मारकर हत्या करने की साजिश रची थी, ताकि यह हत्या नहीं एक सडक दुर्घटना लगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)