Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Dec, 2025 09:52 PM

हरियाणा राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने फरीदाबाद में बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना धौज में तैनात पुलिस सब-इंस्पेक्टर सुमित कुमार को 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ब्यूरो की अंबाला यूनिट ने...
फरीदाबाद : हरियाणा राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने फरीदाबाद में बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना धौज में तैनात पुलिस सब-इंस्पेक्टर सुमित कुमार को 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ब्यूरो की अंबाला यूनिट ने शिकायत के आधार पर की।
जानकारी के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर सुमित कुमार पर आरोप था कि वह थाना धौज में दर्ज एक धोखाधड़ी के मामले में चार्जशीट कोर्ट में पेश करने के बदले शिकायतकर्ता से 1.50 लाख रुपये की मांग कर रहा था। रिश्वत की लगातार मांग से परेशान पीड़ित ने यह शिकायत सीधे राज्य सतर्कता ब्यूरो को दर्ज कराई।
प्लान के तहत पकड़ा पुलिस अधिकारी
ब्यूरो अधिकारियों के मुताबिक, शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक विशेष ट्रैप टीम गठित की गई। इसके बाद 5 दिसंबर को आरोपी को मुलाकात के बहाने थाना धौज के पास स्थित यश फार्म हाउस क्षेत्र में बुलाया गया। जैसे ही आरोपी पुलिस अधिकारी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम स्वीकार की, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पुलिसकर्मी पर केस दर्ज
अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता के खिलाफ 8 सितंबर 2025 को धारा 318(बी) पीएनएस के तहत फ्रॉड का केस दर्ज किया गया था और उसकी जांच सब-इंस्पेक्टर सुमित देख रहा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 व 7A तथा बीएन एक्ट की धारा 308(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)