Haryana: यहां 162 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है यूनिटी मॉल, जुलाई 2027 तक पूरा होगा काम

Edited By Isha, Updated: 05 Dec, 2025 06:07 PM

unity mall is being built in karnal at a cost of rs 162 crore

हरियाणा के करनाल में बनने जा रहा यूनिटी मॉल पूरे देश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एम.एस.एम.ई.) उत्पादों, विशेषकर ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ पहल के अंतर्गत तैयार वस्तुओं को प्रदर्शित करने के लिए

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी  ) : हरियाणा के करनाल में बनने जा रहा यूनिटी मॉल पूरे देश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एम.एस.एम.ई.) उत्पादों, विशेषकर ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ पहल के अंतर्गत तैयार वस्तुओं को प्रदर्शित करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का मंच का काम करेगा। शहर की औद्योगिक सम्पदा के सेक्टर-37 में ग्रांड ट्रंक रोड के साथ 162.88 करोड़ रुपये की लागत से 3.87 एकड़ में विकसित किए जा रहे इस मॉल को जुलाई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज यहां, करनाल में निर्माणाधीन यूनिटी मॉल परियोजना तथा फरीदाबाद और गुरुग्राम में बनाए जा रहे दो वर्किंग वूमेन हॉस्टल की प्रगति की समीक्षा की। 

बैठक में अधिकारियों ने अवगत कराया कि परियोजना का खुदाई कार्य तीव्र गति से जारी है, जो निर्माण प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण है। मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों को निर्माण की स्वीकृत समय-सीमा का कड़ाई से पालन करने तथा कार्य की गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के निर्देश दिए। 

यह परियोजना केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के वित्तीय सहयोग से विकसित की जा रही है। मुख्य सचिव ने बताया कि ऐतिहासिक ग्रांड ट्रंक रोड पर स्थित इस परियोजना स्थल से दिल्ली और चंडीगढ़ समेत अन्य प्रमुख उत्तरी शहरों से भी बेहतरीन कनैक्टिविटी है। करनाल के औद्योगिक एवं वाणिज्यिक केंद्र के तौर पर उभरने तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इसकी रणनीतिक स्थिति से इस परियोजना के व्यापक आर्थिक प्रभाव को और मजबूती मिलेगी।

इस यूनिटी मॉल को देशभर के एमएसएमई उत्पादों-विशेषकर ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ श्रेणी के उत्पादों के प्रदर्शन और विपणन के लिए एक राष्ट्रीय स्तर के प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे छोटे उद्यमियों की मार्केटिंग लागत कम होगी, घरेलू एवं वैश्विक बाजारों में उनकी पहचान बढ़ेगी और नए व्यावसायिक सहयोग के अवसरों का मार्ग प्रशस्त होगा।

हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के प्रबंध निदेशक श्री आदित्य दहिया ने बताया कि यह यूनिटी मॉल राज्य के विशिष्ट उत्पादों के स्थायी प्रदर्शनी केंद्र, बिजनेस-टू-बिजनेस नेटवर्किंग हब तथा पर्यटन आकर्षण के रूप में भी कार्य करेगा, जो देश की विविध विनिर्माण क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा। यह परियोजना केंद्र सरकार के स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहन देने, बाजार पहुंच बढ़ाने और उच्च गुणवत्ता वाले अवसंरचना तंत्र के माध्यम से अंतर-राज्यीय व्यापार को बढ़ावा देने की नीति से पूरी तरह मेल खाती है।

मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने एचएसआईआईडीसी और एमएसएमई निदेशालय को सुचारू एवं प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रारम्भिक चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार करने और परियोजना की गति बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यूनिटी मॉल हरियाणा के आर्थिक भविष्य में एक महत्वपूर्ण निवेश है, और सरकार इसे समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

फरीदाबाद के सेक्टर-78 और गुरुग्राम के सेक्टर-9 में बन रहे वर्किंग वुमेन हॉस्टलों की समीक्षा करते हुए, मुख्य सचिव ने सामाजिक महत्त्व की इन सुविधाओं को निर्धारित समय पर पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विभागों को सिविल और संरचनात्मक कार्यों में और तेजी लाने तथा सुरक्षा एवं गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

श्री रस्तोगी ने कहा कि ये हॉस्टल नौकरीपेशा महिलाओं, विशेषकर रोजगार के अवसरों के लिए एनसीआर क्षेत्र में आने वाली महिलाओं को सुरक्षित, किफायती एवं सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी सुविधाएँ महिलाओं की कार्य-भागीदारी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, क्योंकि ये सुरक्षित आवास, आधुनिक सुविधाएँ और प्रमुख रोजगार केंद्रों के निकट रहने की सुविधा प्रदान करती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!