Edited By Manisha rana, Updated: 12 Dec, 2025 02:45 PM

करनाल के घीड़ गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां नौवीं कक्षा के छात्र ने खुद के किडनैप होने की झूठी कहानी रच डाली।
करनाल : करनाल के घीड़ गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां नौवीं कक्षा के छात्र ने खुद के किडनैप होने की झूठी कहानी रच डाली। जिसके बाद परिवार को चिंता में डाल दिया। इतना ही नहीं शाम को किसी का फोन लेकर अपने पिता को कॉल करवाई और दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। मामले की शिकायत कुंजपुरा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरू कर दी। वहीं साइबर सेल की मदद से कुंजपुरा थाना पुलिस ने रात को बच्चे को करनाल के नजदीक से बरामद कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बच्चा 15 दिन से स्कूल नहीं जा रहा था, जिस कारण उसने यह साजिश रची थी।
जानें क्या है पूरा मामला
बच्चे के ताऊ ने बताया कि बच्चा बुधवार सुबह स्कूल गया था। लेकिन दोपहर को खाना खाने घर नहीं आया। स्कूल से अध्यापकों ने घर सूचना दी कि बच्चा 15 दिनों से स्कूल नहीं आ रहा है। इस पर परिजनों ने बच्चे की तलाश की। लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला। दोपहर को छुट्टी के समय भी बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने मंदिर में बच्चे के गुम होने की घोषणा करवा दी। शाम को करीब छह बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई।
फोन करने वाले ने कहा कि लड़का उनके पास है, दो लाख रुपये तैयार रखना। इसके बाद कॉल करने वाले ने फोन काट दिया। इसके बाद परिवार ने मान लिया कि बच्चे का सच में अपहरण हो गया है। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने साइबर की सहायता से दो घंटे बाद ही बच्चे को सकुशल बरामद करके परिजनों को सौंप दिया। पूछताछ में सामने आया कि बच्चे ने किसी व्यक्ति का फोन मांगकर खुद अपने पिता को फिरौती के लिए फोन किया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)