Edited By Isha, Updated: 10 Dec, 2025 05:03 PM

करनाल में नेशनल हाईवे पर एक हादसा हो गया, ये हादसा करनाल में घरौंडा और पानीपत के बीच में हुआ । हादसे में 7-8 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है
करनाल: करनाल में नेशनल हाईवे पर एक हादसा हो गया, ये हादसा करनाल में घरौंडा और पानीपत के बीच में हुआ । हादसे में 7-8 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। बताया जा रहा है किशादी में शिरकत करने जा रही बारात की गाड़ियां नेशनल हाईवे 44 पर एक ओर पार्क थीं और बाराती दूल्हे की गाड़ी का इंतजार कर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक सभी गाड़ियों को टक्कर मार दी। कुछ ही पलों में खुशी का माहौल चीख-पुकार में बदल गया और हाईवे पर खड़ी बारात की सात से नौ गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में इन गाड़ियों में बैठी सवारियां बुरी तरह घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार करनाल के रसीन गांव से यह बारात पानीपत के पलेड़ी गांव जा रही थी और इनमें ज्यादातर किराए की गाड़ियां शामिल थीं। एक चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी सहित कई गाड़ियों का फ्रंट और बैक पार्ट पूरी तरह डैमेज हो गया, कांच टूटकर सड़क पर बिखर गए और गाड़ियों के पुरज़े हाईवे पर इधर-उधर फैल गए।
मौके पर मौजूद बारातियों के अनुसार कुल सात गाड़ियों में लगभग 70 से 80 लोग बैठे थे, जिनमें महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे। चश्मदीद का कहना है कि एक इनोवा गाड़ी में बैठे यात्रियों सहित तीन लोग ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि लगभग सभी बारातियों को चोटें आई हैं। 10 से 12 सवारियों को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है, जहां खुशी ख़ुशी सब शादी में जा रहे थे पर रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए।