किसानों के बीच पहुंची मशहूर अभिनेत्री, पंजाब की औरतों के बारे में कही बड़ी बात

Edited By Shivam, Updated: 19 Jan, 2021 01:05 AM

famous actress reached among farmers said big about women of punjab

केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में लगातार किसानों का प्रदर्शन दिल्ली की सीमाओं पर जारी है। इस प्रदर्शन को अलग-अलग वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने अपना समर्थन पहले से ही दे रखा है, इसी बीच...

सोनीपत (पवन राठी): केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में लगातार किसानों का प्रदर्शन दिल्ली की सीमाओं पर जारी है। इस प्रदर्शन को अलग-अलग वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने अपना समर्थन पहले से ही दे रखा है, इसी बीच अभिनेत्री गुल पनाग भी महिला किसान दिवस में शिरकत करने सोनीपत की सिंघु बॉर्डर पर पहुंची और इस प्रदर्शन में शामिल हुईं।

PunjabKesari, Haryana

गुल पनाग ने कहा कि पंजाब की औरतों ने शुरुआत से ही बराबर का हिस्सा पाया है। चाहे वह आजादी की लड़ाई हो या फिर जलियांवाला कांड में शामिल होना। जो लोग केवल महिला को घर के काम तक ही रखना चाहते हैं, उनकी सोच में कमी है इस तरह के लोग महिलाओं को जवाब देने के लिए मजबूर कर देते हैं। गुल पनाग ने कहा कि मैं औरतों की तरफ से आज एक बात कहना चाहती हूं कि हम इस देश में बराबर के हिस्सेदार हैं। 

PunjabKesari, Haryana

गुल पनाग ने कहा कि खेती ही के ऐसा पेशा है जिसमें महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती हैं। एक पुरुष बिना महिला और परिवार के खेती नहीं कर सकता, इस के लिहाज से इस संघर्ष में और खेती में महिलाओं का बराबर का हिस्सा है। सरकार की किसानों को तारीख पर तारीख देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे सरकार की नियत साफ जाहिर होती है जिसपर किसानों को पहले ही शक था।

PunjabKesari, Haryana

गुल पनाग एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और पूर्व ब्यूटी क्वीन हैं, जिन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लिया था। पनाग ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2003 में आई फिल्म धूम से की थी। तब से, उन्होंने जुर्म और टीवी सीरीज कश्मीर जैसी फिल्मों में काम किया है। 2014 लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने गुलपनाग को चंड़ीगढ़ से प्रत्याशी बनाया था, जहां इनका मुकाबला किरण खेर व पवन बंसल से था। गुलपनाग को 1,08,679 वोट मिले थे और वे तीसरे नंबर आई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!