Edited By Isha, Updated: 16 Jan, 2026 06:57 PM

पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने पंजाब सरकार द्वारा ‘पंजाब केसरी समूह’ पर कार्यवाही को लेकर कहा कि आप सरतर द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता का गला घोंटने का कुत्सित प्रयास और बौखलाहट में उठाया
डेस्क: पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने पंजाब सरकार द्वारा ‘पंजाब केसरी समूह’ पर कार्यवाही को लेकर कहा कि आप सरतर द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता का गला घोंटने का कुत्सित प्रयास और बौखलाहट में उठाया गया कदम है। अभिव्यक्ति की आज़ादी का गला घोंटने की पंजाब सरकार की साजि़श कभी कामयाब नहीं होगी, क्योंकि ‘पंजाब केसरी समूह’ देश की आज़ादी से भी पहले से इस देश के लोगों की आवाज़ ईमानदारी, जिम्मेदारी के साथ बुलंद करता आ रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री जी शायद यह भूल रहे हैं कि पंजाब वीरों की धरती रही है, जिसने कभी भी अपनी आवाज़ को दबने नहीं दिया, बल्कि दृढ़ता और वीरता के साथ लड़ाई लड़ी है। पंजाब केसरी समूह पंजाब ही नहीं, देश की जनता की आवाज़ है।
गौरतलब है कि पंजाब केसरी समूह ने हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि 31 अक्टूबर 2025 को एक 'निष्पक्ष' खबर प्रकाशित करने के बाद से सरकार उन्हें निशाना बना रही है। समूह का दावा है कि सरकार ने उनके विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। उनके होटल और प्रिंटिंग प्रेस पर जीएसटी (GST), एक्साइज और लेबर डिपार्टमेंट द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। भारी पुलिस बल की तैनाती के जरिए प्रेस के काम में बाधा डाली जा रही है।