Edited By Manisha rana, Updated: 16 Jan, 2026 03:12 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रेस कांफ्रेंस में पंजाब सरकार की निंदा की।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रेस कांफ्रेंस में पंजाब सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसे कुकत्य करने से पंजाब केसरी की कलम रुकने वाली नहीं है। पंजाब केसरी भारत की वो पहचान है जिसकी कलम आतंकवाद के दौरान नहीं रुकी थी। वहीं सीएम सैनी ने पंजाब पुलिस के अधिकारियों को कहा कि इनकी बातों में आकर गलत काम ना करें, जो अच्छा काम कर रहे हैं उनके खिलाफ गलत कार्रवाई करना गलत है।
बता दें कि पंजाब में पंजाब केसरी जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान के खिलाफ सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बीते दिन आप सरकार पर तीखा हमला बोला है। सीएम सैनी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "पंजाब को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने के बाद अब अपने खिलाफ उठ रहे जनआक्रोश से डरी हुई AAP सरकार पूरी तरह बौखला चुकी है। सत्ता जाने का भय इतना गहरा है कि अब पंजाब सरकार मीडिया को डराने और दबाने पर उतर आई है। पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा लिखा गया यह पत्र इस बात का प्रमाण है कि पंजाब सरकार अपनी विफलताओं, भ्रष्टाचार और कुशासन को छिपाने के लिए प्रेस की स्वतंत्रता पर सुनियोजित हमला कर रही है।"
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)