कॉल सेंटर में महिलाएं करती थी लोन देने के नाम पर ठगी, 8 गिरफ्तार

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 14 Feb, 2025 05:02 PM

fake call center racket busted in gurgaon

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का गुड़गांव पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छह महिलाओं सहित 8 लोगों को काबू कर लिया है। आरोपियों से 25 मोबाइल व वाईफाई डोंगल भी बरामद किए गए हैं। इनमें से दो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर...

गुड़गांव, (ब्यूरो): लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का गुड़गांव पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छह महिलाओं सहित 8 लोगों को काबू कर लिया है। आरोपियों से 25 मोबाइल व वाईफाई डोंगल भी बरामद किए गए हैं। इनमें से दो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस की मानें तो साइबर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों से एक्सिस बैंक का प्रतिनिधि बनकर कुछ लोग लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। यह लोग लोगों को लोन दिलाने के नाम पर फाइल चार्ज, डीडी व अन्य चार्ज बनाकर रुपए ट्रांसफर कराए थे।  जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि यह कॉल सेंटर दिल्ली में चल रहा है। इस पर पुलिस ने बदरपुर दिल्ली से आठ आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी राजू मंडल, प्रहलादपुर निवासी रोहित कुमार, फरीदाबाद निवासी रूबी, सीमा सिन्हा, औरैया उत्तर प्रदेश निवासी रोजी, ओखला दिल्ली निवासी ज्ञानती, बदरपुर दिल्ली निवासी मंतशा, फरीदाबाद निवासी शायरा के रूप में हुई है। 

 

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह लोग लोन के नाम पर लोगों को ठगते थे। ठगी से आनी वाली रकम का उन्हें कमीशन मिलता था। इनके टारगेट फिक्स किए गए थे। टारगेट से ज्यादा ठगी करने पर उन्हें कमीशन भी मिलती थी। आरोपी मई 2024 से कॉल सेंटर चला रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजू मंडल और रोहित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!