Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 Jan, 2026 08:16 PM

खेड़कीदौला पुलिस थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को काबू किया है। दोनों ने सुनील सरधाना के कहने पर इस वारदात के लिए हथियार उपलब्ध कराए थे।
गुड़गांव, (ब्यूरो): खेड़कीदौला पुलिस थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को काबू किया है। दोनों ने सुनील सरधाना के कहने पर इस वारदात के लिए हथियार उपलब्ध कराए थे। इस हत्याकांड में अब तक पुलिस 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक स्कूटी भी बरामद की गई है। उनसे पूछताछ में पता चला कि उन्होंने सुनील सरधाना के कहे अनुसार विनोद उर्फ पहलवान व शक्ति को दो अवैध पिस्टल उपलब्ध करवाई थी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, चार अगस्त 2025 को पुलिस थाना खेड़की दौला क्षेत्र में एसपीआर रोड के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मृतक के भाई ने लिखित शिकायत देकर कहा कि उसका छोटा भाई रोहित (39 ) निवासी कमरूद्दीन नगर, निहाल विहार (दिल्ली) प्रॉपर्टी डीलर व किराए का काम करता था। चार अगस्त को रोहित उससे गाड़ी मांगकर नोएडा जाने की बोलकर गया था। करीब नौ बजे उसके चाचा के लडक़े ने उसको फोन करके बताया कि रोहित को किसी ने गोली मार दी है। अज्ञात हमलवारों ने उसके भाई की रंजिश रखते हुए हत्या की। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
मामले में मानेसर क्राइम ब्रांच ने द्वारा हथियार उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को गांव गंगाना बस स्टैंड जिला सोनीपत से काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान सोनीपत के गंगाना निवासी अमित उर्फ मीता (25 ) व वाशु (23 ) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सुनील सरधाना के कहने पर उन्होंने विनोद उर्फ पहलवान व शक्ति को दो अवैध पिस्टल उपलब्ध करवाई थी। आरोपी शक्ति व विनोद ने रोहित शौकीन पर गोलियां चलाकर उसकी हत्या करने की वारदात को भी अंजाम दिया था। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला है कि आरोपी अमित उर्फ मीता पर हत्या करने, मारपीट करने के तहत दो केस जिला सोनीपत में व हत्या करने के प्रयास के तहत क केस जिला जींद में तथा आरोपी वासु पर मारपीट करने के तहत एक केस जिला सोनीपत में पहले भी दर्ज है। हत्या करने की वारदात को अंजाम देने में शामिल अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुकी है। इनमें आरोपी शुभम, सुदीप, गौतम, शक्ति, कमल, कुलदीप, विनोद, पदम, सुनील उर्फ सरधाना व आशीष शामिल हैं।