Edited By Saurabh Pal, Updated: 02 Aug, 2024 08:19 PM
प्रवर्तन निदेशायल की टीम ने देश में पहला फेक क्रिप्टो करेंसी मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद शुक्रवार को ईडी की टीम ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा के सोनीपत में छापेमारी की। ईडी की सुबह सोनीपत के मयूर विहार...
सोनीपत(सन्नी मलिक): प्रवर्तन निदेशायल की टीम ने देश में पहला फेक क्रिप्टो करेंसी मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद शुक्रवार को ईडी की टीम ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा के सोनीपत में छापेमारी की। ईडी की सुबह सोनीपत के मयूर विहार गली नंबर 24 में स्तिथ एक मकान में पहुंची और के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ शुरु कर दी। सोनीपत में इस छापेमारी ने इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है। क्योंकि यह घर किसी नेता या व्यापारी का नहीं बल्कि एक टैक्सी चालक का है। घर के मालिक का नाम रमेश गुलिया है जोकि गोहाना के गांव लाठ का रहने वाला है।
इस छापेमारी को लेकर अभी तक ईडी की तरह से कोई आधिकारी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है, उसमें बताया जा रहा है कि रमेश गुलिया टैक्सी चालक है और वह दिल्ली में टैक्सी चलाने का काम करता है। उसका भाई विदेश में रहता है और किसी समय वह क्रिप्टो करेंसी का काम करता था, लेकिन अभी तक ईडी द्वारा कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि उन्होंने रमेश के यहां छापेमारी क्यों की है।
रमेश के आवास के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है। दूसरी तरफ रमेश के गांव के रहने वाले और जानकर ईडी के जाने के इंतजार में हैं। रमेश के जानकार जरनैल सिंह का कहना है कि सुबह उसके भाई ने उन्हें बताया था कि कई गाड़ियों में कोई अधिकारी यहां पहुंचे हैं। पूछने पर उन्होंने बताया कि वह प्रवर्तन निदेशालय(ED) से हैं।