Edited By Isha, Updated: 19 Sep, 2019 05:08 PM

दुष्यंत चौटाला और नेता रमेश दलाल के बीच चल रहा बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है आज खाप नेता रमेश दलाल ने सोनीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, और दुष्यंत चौटाला को महागठबंधन में रोड़ा बताया
सोनीपत(पवन राठी): दुष्यंत चौटाला और नेता रमेश दलाल के बीच चल रहा बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है। आज खाप नेता रमेश दलाल ने सोनीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, और दुष्यंत चौटाला को महागठबंधन में रोड़ा बताया। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ही वह शख्स है जो कि अपने स्वार्थ के कारण महागठबंधन ने रोड़ा डाला, और जनता के साथ विश्वासघात किया।
सोनीपत पहुंचे खाप नेता रमेश दलाल ने दुष्यन्त चौटाला पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा जो दुष्यन्त चौटाला खाप के बारे में कह रहे है वो बिल्कुल गलत है, खाप ने कभी भी राजनीति नही की, हम तो केवल सभी विपक्षी दलों को एक करने में जुटे थे, लेकिन दुष्यंत चौटाला अपने निजी स्वार्थ के कारण इसकी राह ने रोड़ा बना, ना उसने अपने दादा की मानी , ना आपने पिता की मानी।
रमेश दलाल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का था इसलिए हम सभी विपक्षी दलों को एक करना चाहते थे, बीजेपी राज़ में जो हुआ वो गलत हुआ, खाप और मुझ पर लगे सभी आरोप गलत है, मैंने कभी भी दुष्यन्त से कोई मुलाकात नही की, मैंने तो अजय सिंह से बात की थी औऱ उन्होंने कसम खाई थी कि हम खाप का फैसला हमे मान्य होगा, लेकिन दुष्यंत सभी पर पानी फेर दिया। रमेश दलाल ने साफ किया कि अब वो किसी भी सूरत में इनेलो और जेजेपी को एक करने की कवायद नही करेंगे, दुष्यन्त ही नही चाह रहा कि इनलो परिवार एक हो।