कहीं आपके पास तो नहीं ये नोट, अभी करें चैक...चौंका देगी पूरी खबर

Edited By Isha, Updated: 14 May, 2025 03:06 PM

do you have this note check now

अमीर तो हर कोई बनना चाहता है और इसके लिए अलग-अलग तरह की कोशिशें करते हैं। वहीं अगर हम आपको बताएं कि आपकी जेब में पड़ा एक 100  रुपये का नोट आपको लखपति बना सकता है जी हां आप अपने 100 रुपए का नोट बेच कर लाखों कमा सकते हैं।

डेस्क: अमीर तो हर कोई बनना चाहता है और इसके लिए अलग-अलग तरह की कोशिशें करते हैं। वहीं अगर हम आपको बताएं कि आपकी जेब में पड़ा एक 100  रुपये का नोट आपको लखपति बना सकता है जी हां आप अपने 100 रुपए का नोट बेच कर लाखों कमा सकते हैं। 

आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पुराने नोटों और दुर्लभ सिक्कों की भारी मांग है। आप अपना पर्स या गुल्लक चेक करें कि कहीं आपके नोट का नंबर 786 नहीं। अगर आपके नोट के पीछे 786 लिखा है तो ये आपको लाखों का मालिक बना सकता है। मुस्लिम समुदाय के लोग 786 अंक वाली वस्तुओं को शुभ मानते हैं जिस कारण वह इन नोटों को ऊंची कीमतों पर खरीद लेते हैं। लोग मानते हैं कि 786 शांति, विकास और समृद्धि का प्रतीक है। इसके लिए लोग इस नोट के लिए 6 लाख रूपए तक दे देते हैं। 

इन नोटों को बेचना बेहद आसान है। इन नोटों को बेचने के लिए आपको OLX पर अकाउंट बनाना होगा और यहां नोट की फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद खरीदने के चाहवान खुद आपसे संपर्क करेंगे। हालांकि ऐसे नोटों की मांग काफी है, लेकिन किसी भी सौदे से पहले पूरी जानकारी जुटा लेना और सावधानी बरतना जरूरी है। लेनदेन करते समय किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए भरोसेमंद प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें।

क्या होनी चाहिए विशेषताएं?

  • अगर आपके 100 रुपये के नोट में निम्नलिखित विशेषताएं हैं, तो उसकी कीमत ₹6 लाख तक हो सकती है:
  • नोट पर 786 अंक वाला सीरियल नंबर हो।
  • नोट की स्थिति अच्छी हो – फटा या बहुत पुराना न हो।
  • नोट पर महात्मा गांधी या अशोक स्तंभ की तस्वीर हो।
     

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!