Edited By Nitish Jamwal, Updated: 10 Jul, 2024 04:08 PM
हरियाणा में बीजेपी सरकार की मुसीबत कम नहीं होने का नाम नहीं ले रही है, किसानों और कर्मचारियों के बाद अब जिला पार्षद भी सरकार के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने की तैयारी कर रहे हैं और इसका नमूना आज सोनीपत में देखने को मिला।
सोनीपत (सन्नी मलिक): हरियाणा में बीजेपी सरकार की मुसीबत कम नहीं होने का नाम नहीं ले रही है, किसानों और कर्मचारियों के बाद अब जिला पार्षद भी सरकार के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने की तैयारी कर रहे हैं और इसका नमूना आज सोनीपत में देखने को मिला। सोनीपत के जिला पार्षद बुधवार को ऊंट पर बैठकर छोटूराम चौक से निकले और सीधे अपनी मांगों का ज्ञापन लघु सचिवालय में अधिकारियों को सौंपा। इस दौरान जिला पार्षदों ने सीधे तौर पर चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वो 3 दिन बाद एक बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ खड़ा करेंगे।
जिला पार्षद संजय बड़वासनी और संत कुमार ने बताया कि हम भी विधायक, सरपंच और अन्य चुने हुए प्रतिनिधियों की तरह है, लेकिन सरकार हमें अपने इलाके में विकास कार्यों को करवाने के लिए सीधे तौर पर कोई ग्रांट नही देती। हमारी मांग है कि हमें पचास लाख रुपए की ग्रांट दी जाए और उसके बाद हमारी आठ छोटी-छोटी मांगे है, जोकि सरकार को मान लेनी चाहिए। हम सरकार को तीन दिन का अल्टीमेट देते है। अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया जाएगा और हम सरकार को यह बताने चाहते है कि सरपंचों का विरोध तो वो झेल नहीं सकी और हमारा भी नहीं झेल पाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)