Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Jan, 2026 03:31 PM

रेवाड़ी जिले के गांव भालखी माजरा में नाला निर्माण को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में माजरा गांव के सरपंच रविंद्र उर्फ हाथी पर कथित रूप से हमला किया गया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले के गांव भालखी माजरा में नाला निर्माण को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में माजरा गांव के सरपंच रविंद्र उर्फ हाथी पर कथित रूप से हमला किया गया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। घायल सरपंच को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना 19 जनवरी की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार माजरा गांव की सीमा में स्थित भालखी माजरा की एक ढाणी में नाला, सीवर लाइन और सड़क निर्माण के लिए खुदाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान निर्माण कार्य के लिए जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची। इसी दौरान भालखी गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने वहां पहुंचकर काम को रुकवा दिया और मजदूरों को कार्य करने से मना कर दिया।
मजदूरों ने इस बारे में फोन पर माजरा गांव के सरपंच रविंद्र उर्फ हाथी को सूचना दी। सूचना मिलने पर सरपंच रविंद्र मौके पर पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में झगड़े में बदल गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि भालखी गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर सरपंच रविंद्र पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में उनके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सरपंच रविंद्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना से माजरा गांव के ग्रामीणों में भारी रोष है। बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र मीणा से मिलने एसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी व निष्पक्ष जांच की मांग की।
डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि यह लड़ाई-झगड़े का मामला है। सरपंच रविंद्र निर्माण कार्य की स्थिति देखने मौके पर गए थे, जहां दूसरे गांव के सरपंच प्रतिनिधि से विवाद हो गया। पुलिस को शिकायत मिल चुकी है, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)