Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 29 Sep, 2023 11:48 PM
हरियाणा की सियासत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के बीच छिड़ी सियासी जंग अब जनता के बीच आ गई है। कभी एक दूसरे के बहुत करीब रहे हुड्डा और सैलजा आज एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते। मुख्यमंत्री बनने से पहले...
डेस्क: हरियाणा की सियासत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के बीच छिड़ी सियासी जंग अब जनता के बीच आ गई है। कभी एक दूसरे के बहुत करीब रहे हुड्डा और सैलजा आज एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते। मुख्यमंत्री बनने से पहले हुड्डा कुमारी सैलजा के पक्ष में कसीदे पढ़ते थे, लेकिन कुर्सी हाथ लगते ही उनके तेवर बदल गए।
विधायक भव्य बिश्नोई की मंगेतर है सिक्किम कैडर की आईएएस अधिकारी, जल्द ही हरियाणा में होंगी प्रतिनियुक्त
तीस वर्षीय भव्य हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते और वर्तमान भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं। वह पिछले साल हुए उपचुनाव में पहली बार भाजपा के टिकट पर आदमपुर से विधायक बने थे। कुलदीप बिश्नोई, जिन्होंने भाजपा में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ दी थी और उपचुनाव की आवश्यकता के कारण अपनी सीट खाली कर दी थी।
KBC में यमुनानगर की महिला ने जीते 50 लाख रुपए, 20 साल का सपना हुआ पूरा
बहुत चर्चित शो केबीसी (KBC) के 15 सीजन में यमुनानगर की एक महिला ने 50 लाख रुपए जीते। उसके घर आने पर परिवार में खुशी का माहौल है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने जेजेपी पर कसा तंज, बोले-प्रदेश से उनका सूपड़ा होने जा रहा साफ
शहर में पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने जेजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अजय चौटाला को तकलीफ हो रही हैं। क्योंकि अब उनका सूपड़ा साफ होने जा रहा है, इनकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। पहले ये यमुना पार कह रहे थे, अब पिछे से यार बन गए। जो बीजेपी के खिलाफ बात कर रहे थे, आज वे बीजेपी की शरण में चले गए। बीजेपी के पास जेजेपी का पुरा काला चिट्ठा हैं।
कैथल के हार्ट के मरीजों के लिए खास ऑफर, सिग्नस हॉस्पिटल इलाज पर दे रहा 20% छूट
वो कहते हैं ना की दिल खुश तो सब खुश'... यह सिर्फ बोलने वाली बात नहीं है बल्कि सोचने और समझने की बात है, क्योंकि जिस तरह से दिन प्रतिदिन बच्चों से लेकर युवा और बजुर्गों में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए यह एक गंभीर बीमारी बनती जा रही है।
हरियाणा की निशानेबाज पलक गुलिया ने जीता गोल्ड मेडल, CM मनोहर लाल ने दी बधाई
हरियाणा के झज्जर की पलक गुलिया ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। निशानेबाज पलक गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है। पलक की जीत से उनके पैतृक गांव निमाणा में खुशी का माहौल है। पलक की उम्र अभी 17 साल है।
शिक्षा पर तकरार: चित्रा की चुनौती मंत्री कवंरपाल ने की स्वीकार, दिखाएंगे हरियाणा का बेस्ट स्कूल
हरियाणा के स्कूलों को लेकर आजकल ‘आप’ सरकार व शिक्षामंत्री कवंरपाल पर हमलावर है। स्कूलों और शिक्षा के मुद्दे पर बीते दिन आप प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने प्रेस कांग्रेस कर शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर पर ताबतोड़ हमले किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था एकदम से बदहाल स्थिति में है।
पानीपत में मां की ममता फिर हुई शर्मसार, महिला बाथरूम में मिला नवजात बच्चा
पानीपत जिले के सिविल अस्पताल से मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला एक और मामला सामने आया है। दरअसल पानीपत के सिविल अस्पताल के महिला बाथरूम में कोई महिला गई, जहां पर उस महिला को छोटे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उस महिला ने फ्लोर पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को इसकी सूचना दी।
कैथल में 3 आरोपियों ने 2 दोस्तों पर किया हमला, एक युवक का कार सहित किया अपहरण
जिले के गांव करोड़ा में एक छिनैती का मामला सामने आया है। जहां तीन आरोपियों ने दो दोस्तों पर हमला कर कार, मोबाइल व 15 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। आरोपी कार में मालिक के साथ बैठे दोस्त का भी अपहरण कर ले गए। हलांकि शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनने से व्यापारियों और आमजन को होगा काफी फायदा, 15 अक्टूबर को CM खट्टर करेंगे शुरुआत
हरियाणा की गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अंबाला को अब जल्द ही डोमेस्टिक एयरपोर्ट मिलने वाला है। इससे जहां अंबाला के व्यापारियों सहित लोगों में खुशी की लहर है। इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट से वह रोजाना व्यापारिक शहरों में जाकर खरीदारी कर सकेंगे।
फरीदाबाद के OYO होटल में रेड: पुलिस ने युवक और युवतियों को लिया हिरासत में...मौके से संदिग्ध सामान बरामद
हरियाणा के फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ की नवलू कॉलोनी में मेट्रो स्टेशन के पास ओयो (OYO) होटल पर पुलिस टीम ने रेड की। इस दौरान पुलिस ने करीब एक दर्जन युवक और युवतियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)