कैथल के हार्ट के मरीजों के लिए खास ऑफर, सिग्नस हॉस्पिटल इलाज पर दे रहा 20% छूट

Edited By Manisha rana, Updated: 29 Sep, 2023 04:33 PM

special offer for heart patients kaithal

वो कहते हैं ना की दिल खुश तो सब खुश'... यह सिर्फ बोलने वाली बात नहीं है बल्कि सोचने और समझने की बात है, क्योंकि जिस तरह से दिन प्रतिदिन बच्चों से लेकर युवा और बजुर्गों में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए यह एक गंभीर बीमारी बनती जा...

कैथल (जयपाल) : वो कहते हैं ना की दिल खुश तो सब खुश'... यह सिर्फ बोलने वाली बात नहीं है बल्कि सोचने और समझने की बात है, क्योंकि जिस तरह से दिन प्रतिदिन बच्चों से लेकर युवा और बजुर्गों में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए यह एक गंभीर बीमारी बनती जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हर साल 29 सितंबर को 'वर्ल्ड हार्ट डे' पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस कड़ी में कैथल के सुपर स्पेशलिस्ट सिग्नस हॉस्पिटल में भी वर्ल्ड हार्ट डे पर एमडी डॉ सत्येंद्र गर्ग ने स्टाफ सदस्यों के साथ केक काट कर बड़े हर्षोउल्लास से मनाया। 

हार्ट के मरीजों को आगामी 15 दिनों तक दी जा रही 20% छूट 

डॉ सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के हार्ट में बार-बार दर्द हो रहा है, तो उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। इसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना अति आवश्यक है। अगर किसी को एनजाइना की बीमारी हो जाती है, तब बार-बार दर्द होने का खतरा बना रहता है। इस बीमारी को गंभीरता से लेते हुए तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए, कोई हॉस्पिटल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले वासियों को अब इस बीमारी का इलाज कराने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब उनके हॉस्पिटल में बेहद अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ उपलब्ध है। वर्ल्ड हार्ट डे हार्ट के मरीजों को विशेष ऑफर देते हुए सिग्नेस हॉस्पिटल ने हार्ट के मरीजों को आगामी 15 दिनों तक 20% छूट दी जा रही है। 

सिग्नेस हॉस्पिटल के हृदय विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि इस समय अब 30 से 40 आयु के युवाओं में दिल से संबंधित बीमारियां बढ़ी है। दरअसल, खराब लाइफस्टाइल, तनाव और खान-पान पर ध्यान न देने के कारण युवा आ रहे हृदय घात की चपेट में आ रहे हैं। इस समय युवाओं में हुक्के का प्रचलन भी बढ़ रहा है। दिल से संबंधित बीमारियां शुरुआती लक्षणों को अनदेखा करने के कारण भी हो रही है। चिकित्सक का कहना है कि थोड़ी सी जागरूकता हमारी जिंदगी को खतरे में जाने से रोक सकती है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!