Haryana में 5 लाख तक का होगा फ्री इलाज, हरियाणावासी जल्द उठाएं इसयोजना का लाभ

Edited By Isha, Updated: 05 Dec, 2025 11:59 AM

free treatment up to rs 5 lakh will be provided in haryana

हरियाणा सरकार द्वारा लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई है। इनमें से एक है हरियाणा आयुष्मान चिरायु योजना। इसके तहत लोगों का 5 लाख का इलाज फ्री में होगा। यह योजना गरीबों के लिए एक वरदान है।

डेस्क: हरियाणा सरकार द्वारा लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई है। इनमें से एक है हरियाणा आयुष्मान चिरायु योजना। इसके तहत लोगों का 5 लाख का इलाज फ्री में होगा। यह योजना गरीबों के लिए एक वरदान है। क्योंकि वे अच्छी तरह अपना इलाज करवा सकते हैं। फ्री में इलाज करवाने के लिए लाभार्थी का 1500 रुपये खर्च आएगा।

जिस परिवार की वार्षिक ये 3 लाख रुपये से कम है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फॉर्म अप्रूव होने के बाद 5 लाख तक मुफ़्त इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसका ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जा चुका है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदनकर्ता हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
 

चिरायु आयुष्मान हरियाणा योजना क्या है?

हरियाणा के वो नागरिक जो आयुष्‍मान भारत योजना की सालाना आय की पात्रता को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए राज्य सरकार ने नवंबर, 2022 में एक नई हेल्थ स्कीम की घोषणा की। 'चिरायु हरियाणा' (CHIRAYU Haryana- Comprehensive Health Insurance of Antyodaya Unit) केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का ही एक तरह से विस्तार है। इस योजना को च‍िरायु आयुष्‍मान हर‍ियाणा और च‍िरायु हर‍ियाणा प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपये से ज्यादा वार्षिक आय वाले परिवार बहुत ही मामूली प्रीमियम देकर 5 लाख का मुफ्त इलाज पा सकते हैं। हरियाणा के मानेसर में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लाभार्थियों को 'गोल्डन कार्ड' बांटकर इस योजना की शुरुआत की थी।

चिरायु आयुष्मान हरियाणा का उद्देश्य

  • 1.80 लाख से ज्‍यादा सालाना आय वाले परिवारों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख का इलाज ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना
  • 29 लाख से ज्यादा लोगों को बेहतर सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया

चिरायु आयुष्मान हरियाणा की विशेषताएं

  • 1500 से 5000 रुपये देकर 5 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा
  • 1.80 लाख रुपये की इनकम लिमिट वाली शर्त लागू नहीं होगी
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाली सारी सुविधाएं मिलेंगी

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!