Edited By Manisha rana, Updated: 29 Sep, 2023 03:42 PM

हरियाणा के झज्जर की पलक गुलिया ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। निशानेबाज पलक गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है। पलक की जीत से उनके पैतृक गांव निमाणा में खुशी का माहौल है। पलक की उम्र अभी 17 साल...
झज्जर : हरियाणा के झज्जर की पलक गुलिया ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। निशानेबाज पलक गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है। पलक की जीत से उनके पैतृक गांव निमाणा में खुशी का माहौल है। पलक की उम्र अभी 17 साल है।
देश का गौरव बढ़ाती हमारी बेटियां!
एशियन गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की बेटी पलक गुलिया द्वारा स्वर्ण पदक और ईशा सिंह द्वारा रजत पदक तथा 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में दिव्या थडिगोल के साथ मिलकर रजत पदक जीतने पर तीनों बेटियों को ढेरों बधाई… pic.twitter.com/MQveg9NKZG
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 29, 2023
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी पलक की इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी है। ट्वीट कर मनोहर लाल ने कहा 'देश का गौरव बढ़ाती हमारी बेटियां! एशियन गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की बेटी पलक गुलिया द्वारा स्वर्ण पदक और ईशा सिंह द्वारा रजत पदक तथा 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में दिव्या थडिगोल के साथ मिलकर रजत पदक जीतने पर तीनों बेटियों को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से सभी बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
कुमारी शैलजा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए निशानेबाज विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मात्र 17 साल की आयु में हरियाणा की बेटी पलक गुलिया ने एशियन गेम्स के 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत कर संपूर्ण भारतवासियों को एक बार फिर गौरवान्वित होने का मौका दिया है। इसी क्रम में ईशा सिंह द्वारा रजत पदक तथा 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में दिव्या थडिगोल, पलक गुलिया एवं ईशा सिंह ने मिलकर एशियन गेम्स के एक और रजत पदक पर जीत दर्ज की। तीनों बेटियों को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)