हरियाणा के इस शहर को करोड़ों की सौगात देने जल्द आ रहे CM सैनी, लोगों को इस समस्या से मिलेगा छुटकारा

Edited By Manisha rana, Updated: 11 Dec, 2025 09:16 AM

cm saini give gifts worth crores of rupees to tohana

क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग 13 दिसबर को पूरी होने वाली है कि हिसार रोड को रतिया रोड से मिलाने वाले बाईपास पर नवनिर्मित नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सीएम नायब सैनी फतेहाबाद दौरे के दौरान इसका उद्घाटन करेंगे।

टोहाना (सुशील सिंगला) : क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग 13 दिसबर को पूरी होने वाली है कि हिसार रोड को रतिया रोड से मिलाने वाले बाईपास पर नवनिर्मित नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सीएम नायब सैनी फतेहाबाद दौरे के दौरान इसका उद्घाटन करेंगे। 

सीएम नायब सैनी जिले भर के अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसी कड़ी में टोहाना के उक्त नवनिर्मित नए बस स्टैंड का उद्घाटन भी करवाया जाएगा है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से स्थानीय अधिकारियों को मौखिक संकेत दिए गए हैं कि वे तैयारियां पूरी कर लें ताकि उद्घाटन होते ही बस स्टैंड को जनता को समर्पित किया जा सके।

पीडब्ल्यूडी विभाग ने नए बस स्टैंड परिसर की सफाई का कार्य, नाम लिखने का कार्य शुरू कर दिया है। उद्घाटन के साथ ही सभी रूटों की बसों का आवागमन नए बस स्टैंड से शुरू हो जाएगा। इसके अलावा बिजली निगम द्वारा भी लाइन डालने का कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें कि पूर्व विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने उक्त नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए 15 अक्टूबर 2023 को पहले नवरात्रि पर भूमि पूजन किया था। अब नए बस स्टैंड के शुरू होने से टोहाना शहर में रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। 

दो मंजिला है बस स्टैंड, 6 एकड़ भूमि में है बस स्टैंड व कार्यशाला

बस स्टैंड निर्माण के लिए 6 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। बाईपास पर बनाए गए दो मंजिला बस स्टैंड के निर्माण पर कुल लगभग 24 करोड़ रुपए की लागत आएगी। विभाग द्वारा इसके लिए 6 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। यह बस स्टैंड बड़ा सुंदर, आलीशान तथा दो मंजिला है। इस पर स्टैंड के निर्माण पर 9 करोड़ रुपए खर्च होंगे जबकि कुल करीब 24 करोड़ रुपए की लागत आएगी। 

पहली मंजिल पर बने है कार्यालय

नए बस स्टैंड में ग्राउंड फ्लोर, बसों के स्टैंड के लिए बनाया है। जहां से विभिन्न दिशाओं में जाने वाली बसों का आवागमन होगा। इसके साथ ही यहां पर यात्रियों के बैठने की अच्छी सुविधा भी मुहैया कराई गई है ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। पहली मंजिल पर रोडवेज विभाग के कार्यालय बनाए जाएंगे। जहां से रोडवेज के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बसों के रखरखाव, संचालन, कैश के लेन देन आदि के लिए अलग-अलग ऑफिस बनाए जाएंगे। अंतिम चरण में तैयारियां।

बारिश का पानी भर जाता है बस स्टैंड में

डांगरा रोड स्थित बस स्टैंड परिसर में बारिश के दिनों में पानी जमा हो जाता है जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडता है। इसी के चलते आमजन द्वारा लंबे समय से बस स्टैंड निर्माण की मांग की थी लेकिन अब कई वर्षो के बाद यह सौगात मिलने जा रही है। वहीं लोक निर्माण विभाग के एसडीओ विजय शर्मा ने बताया कि नवनिर्मित बस स्टैंड के उद्घाटन संबंधी मिले मौखिक आदेश के तहत सफाई और नाम बस स्टैंड का नाम लिखने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 13 दिसंबर सीएम नायब सैनी इस बस स्टैंड की सौगात टोहाना की जनता को देंगे, इसलिए फिनिशिंग कार्य को तेजी से किया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!