Edited By Isha, Updated: 29 May, 2020 04:07 PM
जमालपुर के एक बैंक के बाहर पूर्व विधायक के भाई व को बैंक के बाहर खड़े पुलिस कर्मी के बीच झड़प हो गई। झड़प इतनी हुई कि दोनों ने एक दूसरे के कॉलर भी पकड़ लिए। लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह दोनों को छुड़वाया।इस दौ
भिवानी(अशोक): जमालपुर के एक बैंक के बाहर पूर्व विधायक के भाई व को बैंक के बाहर खड़े पुलिस कर्मी के बीच झड़प हो गई। झड़प इतनी हुई कि दोनों ने एक दूसरे के कॉलर भी पकड़ लिए। लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह दोनों को छुड़वाया।इस दौरान किसी ने इस झगड़े का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

हुआ यूं कि बताया जा रहा है कि बैंक के बाहर लम्बी लाइन लगी हुई थी, क्योंकि टोकन सिस्टम से काम किए जा रहे है। जहां पूर्व विधायक रामकिशन फौजी के भाई किसी काम से बैंक आए थे जिन्होने भी टोकन लिया हुआ था। पूर्व विधायक के भाई राजरूप को देख बैंक में तैनात गार्ड के इशारे पर एंट्री करते समय मौजूद पुलिस कर्मी वेदपाल ने उसे गेट पर रोक लिया। जिस कारण दोनोंके बीच कहा सुनी हुई जो झडप में बदल गई।

शाम तक दोनो के बीच रिस्तेदारी का दबाब बनता देख किसी भी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई। दोनो के बीच समझौता हो गया।