Edited By Manisha rana, Updated: 06 Aug, 2025 11:39 AM

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव के निर्देशानुसार हरियाणा में लिंगानुपात में सुधार हेतु राज्य कार्यबल (एस.टी.एफ.) की साप्ताहिक बैठक मंगलवार को यहां अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
चंडीगढ़ : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव के निर्देशानुसार हरियाणा में लिंगानुपात में सुधार हेतु राज्य कार्यबल (एस.टी.एफ.) की साप्ताहिक बैठक मंगलवार को यहां अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अवैध गर्भपात पर अंकुश लगाने और राज्य के लिंगानुपात में और सुधार लाने के प्रयासों को तेज करने पर जोर दिया गया। बैठक में बताया गया कि प्रदेश सरकार के निरंतर प्रयासों से उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं, इस वर्ष (2025) 1 जनवरी से 31 जुलाई तक राज्य का लिंगानुपात सुधर कर 907 हो गया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 899 था। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अवैध गर्भपात के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया और अधिकारियों को दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसमें दोषी पाए जाने वाले डाक्टरों के लाइसेंस रद्द करना भी शामिल है।
निजी अस्पतालों और क्लीनिकों को 38 नोटिस जारी किए
उन्होंने कहा कि प्रदेश सभी मैडीकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (एम टी.पी.) और 12 सप्ताह से अधिक के गर्भपात के मामलों में रिवर्स ट्रैकिंग लागू कर रहा है, खासकर उन मामलों में जहां महिलाओं की पहले से ही एक या अधिक बेटियां हैं। अकेले जुलाई में संदिग्ध रिवर्स ट्रैकिंग मामलों में 32 एफ. आई.आर. दर्ज की गई, जिनमें 32 गिरफ्तारियां हुई। नियमों की उल्लघना करने वाले निजी अस्पताली और क्लीनिकों को 38 नोटिस जारी किए गए है।
ट्रांसजेंडर समुदाय की मदद से बालिकाओं के जन्म पर मनाया जाएगा जश्न
एक अनूठी और समावेशी पहल के तहत अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि ट्रांसजैडर समुदाय राज्य भर में लड़कियों के जन्म का जश्न मनाने में सक्रिय रूप से शामिल हो। इस प्रयास के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य उन घरों में जाएंगे, जहां लड़की का जन्म होता है। ठीक वैसे ही जैसे वे पारंपरिक रूप से लड़के के जन्म पर करते हैं और लड़की के परिवार को 'आपकी बेटी हमारी बेटी' योजना के तहत एल.आई.सी. में निवेश किए गए 21,000 रुपए का प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। इसके लिए, हरियाणा सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय को भी प्रोत्साहित करेगी और ऐसे ट्रांसजेंडरों को न्यूनतम 1100 रुपए की राशि देने का प्रस्ताव है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)