भिवानी का हालवास गांव बना छावनी, गांव में तनाव, जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 May, 2025 05:09 PM

bhiwani news halwas village turned cantonment know what is whole matter

भिवानी जिले के हालवास गांव में प्रशासन द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान ने गांव में हड़कंप मचा दिया है। कोर्ट के आदेशों के तहत गांव की फिरनी पर बनी हुई दर्जनों मकानों को तोड़ा जा रहा है। इस पर ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने न तो कोई...

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : जिले के हालवास गांव में प्रशासन द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान ने गांव में हड़कंप मचा दिया है। कोर्ट के आदेशों के तहत गांव की फिरनी पर बनी हुई दर्जनों मकानों को तोड़ा जा रहा है। इस कार्रवाई में सबसे अधिक नुकसान गरीब और मजदूर तबके के लोगों को हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1992 से पहले बने मकानों में वे रह रहे हैं, उनके बुजुर्गों ने मकान बनाया था, उस समय पटवारी और पंचायत कहां थे। 

उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ की राजनीति को लेकर उनके मकानों को टारगेट बना रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि भारी पुलिस फोर्स का बल व पीला पंजा घुमा कर ग्रामीणों को पंचायत अधिकारी भयभीत कर रहा है, हमने कोई क्राइम थोड़े किया है, जो गांव को छावनी बना दिया, जिसके चलते कुछ लोग तो भय के कारण अपने बने बने मकानों को तोड़ने में लग गए हैं और कुछ पर पीला पंजा घुमाया जा है। जिससे पीड़ित ग्रामीण प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री, जन प्रतिनिधियों व माननीय कोर्ट से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें न्याय दिया जाए।

प्रशासन ने नहीं दी कोई वैकल्पिक व्यवस्थाः ग्रामीण

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने न तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था दी और न ही कोई मुआवजा। चार पीढ़ियों से जो लोग इन मकानों में रह रहे हैं, उन्हें अब बेघर कर दिया गया है। ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि मकान की दीवारें अगर फिरनी से 1 से 3 फीट बाहर भी हैं तो उन्हें तोड़ देना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि एक ओर सरकार गरीबों को मकान और जमीन देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर बने बनाए मकानों को तोड़ रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

संपूर्ण मकान को नुकसान पहुंचाना अमानवीयः समाजसेवी 

गांव के समाजसेवी रामकिशन ने प्रशासन की कार्रवाई को एकतरफा और गरीब विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि यदि फिरनी पर वास्तव में कोई अतिक्रमण है तो केवल वही हिस्सा हटाया जाए, लेकिन संपूर्ण मकान को नुकसान पहुंचाना अमानवीय है। उन्होंने सरकार और न्यायालय से अपील की है कि इस मुद्दे का गहन संज्ञान लें और जिनके मकान टूटे हैं उन्हें उचित मुआवजा और पुनर्वास की सुविधा दी जाए या सरकार गरीबों को आर्थिक सहयोग दे ताकि वे अपने मकान को सही कर सकें।

हाई कोर्ट के आदेशों के अनुसार की 

वहीं, पंचायत अधिकारी का कहना है कि यह कार्रवाई हाई कोर्ट के आदेशों के अनुसार की जा रही है और इसमें कोई पक्षपात नहीं है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का कार्य कानूनन है, लेकिन ग्रामीणों की पीड़ा को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे आदोलनः ग्रामीण

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। मामला अब सरकार और न्यायालय के संज्ञान में है, और सभी की निगाहें आने वाले निर्णय पर टिकी हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!