Edited By Saurabh Pal, Updated: 08 Nov, 2024 10:38 PM
नगर परिषद की महिला पार्षदों व अध्यक्ष नरेश बंसल के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एफआईआर होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से चेयरमैन और पार्षदों में रोष है तथा कार्रवाई की मांग की जा रही है।
टोहाना (सुशील सिंगला) : नगर परिषद की महिला पार्षदों व अध्यक्ष नरेश बंसल के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एफआईआर होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से चेयरमैन और पार्षदों में रोष है तथा कार्रवाई की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि दो दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो टोहाना बंद करेंगे तथा सीएम नायब सैनी से भी मुलाकात करेंगे।
नगर परिषद अध्यक्ष और महिला पार्षदों प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सीएम नायब सैनी से मुलाकात की जाएगी तथा टोहाना को बंद करने से भी पीछे नहीं हटेंगे क्योंकि जब पार्षदों के साथ हुए अपराध के आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पा रहे तो आम जनता को कैसे शीघ्र न्याय मिल सकता है।
नगर परिषद की वाइस चेयरपर्सन नीरू सैनी ने कहा कि वह वार्ड 19 से पार्षद है तथा नगर परिषद की वाइस चेयरपर्सन है। चुनाव के दौरान महिला पार्षदो और नगर परिषद अध्यक्ष नरेश बंसल के संबंध में टोहाना खास नामक फेसबुक आईडी पर अभद्र तरीके से टिप्पणी की गई जिसके बाद शिकायत एसपी आस्था मोदी को दी गई। इस मामले में केस तो दर्ज कर लिया गया लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि यदि आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री सैनी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे ताकि महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों को जेल में डाला जा सके।
वार्ड 6 से महिला पार्षद स्वीटी मेहता ने कहा कि शहर की जनता ने नगर परिषद के अध्यक्ष व पार्षदों को चुनकर नगर परिषद में भेजा है लेकिन कुछ तुच्छ मानसिकता के लोग इस तरह की गलत टिप्पणी करके महिलाओं को घर में ही दबाने को मजबूर करना चाहते ताकि वे अपनी आवाज ना उठा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा केस तो दर्ज कर लिया है लेकिन कार्रवाई बिल्कुल सुस्त चल रही है जब भी वे डीएसपी से बात करते हैं तो जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता है लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।
वहीं नगर परिषद के अध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान टोहाना खास नाम से फेसबुक आईडी पर महिला पार्षदों व उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई जिसके बाद शिकायत जिला फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी को दी गई तो उन्होंने केस तो दर्ज कर लिया लेकिन दो सप्ताह के लगभग दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिससे पार्षदों में रोष बना हुआ है। अध्यक्ष ने कहा कि वह इस मसले को लेकर टोहाना को बंद करवाने का भी काम करेंगे यदि 2 दिन में आरोपी को नहीं पकड़ा गया टोहाना को बंद किया जाएगा और मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी मुलाकात की जाएगी ताकि उन्हें न्याय मिल सके।