Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Jan, 2026 09:44 PM

टोहाना में हिसार रोड पर बिजली घर के पीछे से निकल रही सिद्धमुख नहर से अज्ञात व्यक्ति का बोरी में बंद शव मिला हैं। शव मिलने की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और सहारा रेस्क्यू टीम की मदद से शव को बाहर निकलवाया है।
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना में हिसार रोड पर बिजली घर के पीछे से निकल रही सिद्धमुख नहर से अज्ञात व्यक्ति का बोरी में बंद शव मिला हैं। शव मिलने की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और सहारा रेस्क्यू टीम की मदद से शव को बाहर निकलवाया है। शव को पहचान के लिए नागरिक अस्पताल के मॉच्युरी में रखवाया गया है।
जानकारी अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने के बाद तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी गई। इसके पश्चात यह सूचना समाजसेवी नवजोत सिंह ढिल्लों की रेस्क्यू टीम को दी गई। सूचना मिलते ही नवजोत सिंह ढिल्लों की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम द्वारा बोरी को नहर से बाहर निकाला गया। बोरी काटने के बाद अंदर लिपटा कंबल हटाया गया, जिसमें युवक का शव बरामद हुआ।
छाती पर बना था टैटू
समाजसेवी नवजोत ढिल्लों ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष है जिसकी छाती पर दिल के आकार का टैटू, जिसके बीच में अंग्रेज़ी अक्षर “K” लिखा है। एक कान में मुरकी (कान की बाली) पहनी हुई। गले में काले रंग का धागा और पैर पर भी धागा बंधा हुआ। शव काफी सड़-गल चुका है, जिससे दोनों हाथ और एक पैर क्षतिग्रस्त अवस्था में पाए गए। मृतक ने “Jordan” लिखा हुआ जैकेट तथा काले रंग की पेंट पहन रखी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए 72 घंटे तक मॉर्चरी में रखवाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त विवरण के आधार पर मृतक को पहचानता हो, तो वह सिटी थाना से संपर्क कर सकता है। जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि मृतक के शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया हैं तथा आस पास के थाने में सूचना दी गई ही।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)