इलाज के दौरान निजी अस्पताल में एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न, केस दर्ज

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 15 Apr, 2025 04:42 PM

air hostage molested by hospital staff during treatment

इलाज के लिए नामी निजी अस्पताल में भर्ती हुई एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि जब वह वेंटीलेटर पर थी उस दौरान अस्पताल के स्टाफ ने उसका यौन उत्पीड़न किया।

गुड़गांव,(ब्यूरो): इलाज के लिए नामी निजी अस्पताल में भर्ती हुई एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि जब वह वेंटीलेटर पर थी उस दौरान अस्पताल के स्टाफ ने उसका यौन उत्पीड़न किया। तबीयत में सुधार होने के बाद उसने आपबीती परिजनों को बताई जिसके बाद परिजनों ने उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। वहीं, सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर अस्पताल से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लिया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस के मुताबिक, 14 अप्रैल को 46 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एयरलाइंस कंपनी में एयर होस्टेस है। वह कंपनी की तरफ से गुड़गांव में ट्रेनिंग के लिए आई थी और सेक्टर-15 के एक होटल में रुकी हुई थी। 6 अप्रैल होटल में पानी में डूबने से इसकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उसे पति ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि 6 अप्रैल को जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने उसे वेंटीलेटर पर ले लिया। यहां अस्पताल के स्टाफ द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किया गया। वेंटीलेटर पर उपचाराधीन होने के कारण वह कुछ नहीं बोल पाई। 

 

तबीयत में सुधार होने पर 13 अप्रैल को उसने अपने पति को इस बारे में बताया और 13 अप्रैल को उसके पति ने उसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

सदर थाना पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए जा चुके हैं। पुलिस टीम अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!