Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 Jan, 2026 07:12 PM

पार्टी करने के दौरान हुए झगड़े के बाद दोस्त की गाड़ी को टक्कर मारने व उसके सुरक्षाकर्मी को कार से घसीट ले जाने का मामला सामने आया है। घटना में घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुड़गांव,(ब्यूरो): पार्टी करने के दौरान हुए झगड़े के बाद दोस्त की गाड़ी को टक्कर मारने व उसके सुरक्षाकर्मी को कार से घसीट ले जाने का मामला सामने आया है। घटना में घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 3 जनवरी को डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि वह सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता है। 1 जनवरी की सुबह करीब साढ़े 7 बजे यह अपने मकान मालिक के मकान (जहां यह सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता है) के सामने थोड़ी सफाई कर रहा था। इसी दौरान एक कार चालक ने इसके मालिक की कार में जोर से टक्कर मारी, जिससे इसके मालिक की गाड़ी में काफी नुकसान हो गया। जब इसने उस चालक से पूछा कि आपने मेरे मालिक की गाड़ी में एक्सीडेंट क्यों किया है तो वह कार चालक गुस्से में आकर इसको अपनी हुए कार से घसीटते हुए ले गया और 30 मीटर आगे इसको गिराकर अपनी कार से सवार होकर चला गया। इसे कार से घसीटने पर इसको चोटें लगी तो इसने हॉस्पिटल जाकर अपना इलाज कराया। सूचना मिलते ही डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने घायल से शिकायत लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी कार चालक को सुल्तानपुर दिल्ली से काबू कर जांच में शामिल किया। आरोपी की पहचान गौरव (उम्र-33 वर्ष) निवासी एम्पायर एस्टेट सुल्तानपुर एमजी रोड़ दिल्ली के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पीड़ित व उसका मालिक (जिसकी गाड़ी में इसने अपनी गाड़ी से एक्सीडेंट किया था) इसका दोस्त है। 31 दिसंबर को यह (आरोपी), पीड़ित सुरक्षाकर्मी का मालिक व इसके अन्य दोस्त दिल्ली में पार्टी करने गए गए थे, जहां इनका (आपस मे दोस्तों का) झगड़ा हो गया था, जिस झगड़े के चलते पीड़ित सुरक्षाकर्मी का मालिक इसको बार बार फोन कर रहा था तो यह अपनी गाड़ी लेकर गुड़गांव उसके घर पर आया और इसने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई कार (स्विफ्ट डिजायर), कार की RC व आरोपी का ड्राईविंग लाईसेन्स बरामद किया है। मामले की जांच की जा रही है।