Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Jan, 2026 11:02 PM

Instagram पर दोस्ती कर युवती से रेप किए जाने का मामला सामने आया है। युवती ने यह आरोप आर्मी कैप्टन पर लगाया है। आरोप है कि आरोपी उसे अपने साथ भोंडसी स्टाफ क्वार्टर लाइन में ले गया जहां करीब सात महीने तक शादी का झांसा देकर रेप करता रहा।
गुड़गांव, (ब्यूरो): Instagram पर दोस्ती कर युवती से रेप किए जाने का मामला सामने आया है। युवती ने यह आरोप आर्मी कैप्टन पर लगाया है। आरोप है कि आरोपी उसे अपने साथ भोंडसी स्टाफ क्वार्टर लाइन में ले गया जहां करीब सात महीने तक शादी का झांसा देकर रेप करता रहा। आरोपी ने बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। युवती ने इसकी शिकायत महिला थाना पुलिस को दी। महिला थाना सेक्टर-51 पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-45 निवासी 27 वर्षीय युवती ने शिकायत में बताया कि साल 2025 में इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती आर्मी में कैप्टन पद पर तैनात गजेंद्र सिंह से हुई थी। कैप्टन ने उसे शादी का भरोसा दिलाया और झांसे में लेकर उसके साथ नजदीकी बढ़ाई। शिकायत के अनुसार 14 मई से लेकर 25 नवंबर 2025 के बीच भोंडसी स्थित स्टाफ क्वार्टर लाइन में पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी लंबे समय तक शादी का झांसा देकर उसका शोषण करता रहा, लेकिन जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया। खुद को ठगा हुआ महसूस करने पर पीड़िता ने पुलिस की शरण ली और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। महिला थाना सेक्टर-51 ने सोमवार को कैप्टन गजेंद्र सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया है। यह धारा शादी का झूठा वादा करके या पहचान छिपाकर किसी महिला के साथ यौन संबंध बनाने के अपराध से संबंधित है। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।