Edited By Isha, Updated: 15 Oct, 2022 02:46 PM

जिले में 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्यग्रहण मेला हिस्ट्री लिखने जा रहा है। इस बार मेले में देशभर से 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए हरियाणा सरकार भी अलर्ट हो गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 6500
कुरुक्षेत्र: जिले में 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्यग्रहण मेला हिस्ट्री लिखने जा रहा है। इस बार मेले में देशभर से 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए हरियाणा सरकार भी अलर्ट हो गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 6500 पुलिसकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए जारी किए गए हैं। सुरक्षा में चूक न हो, इसके लिए पूरे मेला परिसर को 20 जोन में बांटा गया है। CM मनोहर ने CS संजीव कौशल को मेले में चाक चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण मेले के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को मेले तक पहुंचने में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। मेले के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, KDB और टूरिज्म डिपार्टमेंट को जिम्मेदारी दी गई है।
ऑफिसर्स को निर्देश दिए गए हैं कि मेले में पब्लिक एड्रेस सिस्टम को अपडेट किया जाए। इससे कोई भी व्यक्ति मोबाइल ऐप के जरिए बड़ी आसानी से मेले से संबंधित सूचनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मेला ग्राउंड में एंबुलेंस की व्यवस्था, स्ट्रेचर्स, डॉक्टरों की टीमों को लगाने के लिए कहा गया है। अग्निशमन गाड़ियों की भी व्यवस्था होगी।