Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Aug, 2025 08:32 PM

हरिद्वार जोत (पूजा) पर निकले श्रद्धालुओं के साथ सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर स्थित गांव बड़ी के पास बड़ा हादसा हो गया। गांव बड़ी के पास जलपान के लिए जब कैंटर को रोका था तो तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनके कैंटर को टक्कर मार दी।
सोनीपत (कपिल शर्मा) : हरिद्वार जोत (पूजा) पर निकले श्रद्धालुओं के साथ सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर स्थित गांव बड़ी के पास बड़ा हादसा हो गया। गांव बड़ी के पास जलपान के लिए जब कैंटर को रोका था तो तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनके कैंटर को टक्कर मार दी। हादसे में कैंटर सवार एक श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य 4 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव लहराडा निवासी श्रद्धालुओं ने एक कैंटर हरिद्वार जोत पर जाने के लिए लिया था। जिसमें सभी ग्रामीण हरिद्वार के लिए निकले थे। जैसे ही गांव बड़ी के पास जलपान के लिए कैंटर को रोका गया तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कैंटर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि राजबीर की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य 4 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक हॉस्पिटल के शव गृह में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)