Edited By Manisha rana, Updated: 20 Jun, 2022 08:49 AM

रोहतक जिले में रविवार को सड़क हादसा हो गया जहां बाइक सवार दादा-पोते सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पोती घायल...
रोहतक : रोहतक जिले में रविवार को सड़क हादसा हो गया जहां बाइक सवार दादा-पोते सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पोती घायल है। यह हादसा हिसार रोड पर हुआ।
बताया जा रहा है कि सूर्या नगर निवासी रामरंग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता रूपराम, 10 साल की बेटी परी व 6 साल का बेटा सौरभ महम के खरकड़ा गांव जागरण में शामिल होने गए थे। जब वापस लौटने लगे तो वह तीनों पड़ोस के युवक सुरेंद्र की बाइक पर सवार हो गए। जब वह हिसार रोड पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी और बाइक सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर में रूपराम, सौरभ व सुरेंद्र की मौत हो गई, जबकि परी घायल हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बेटी को पीजीआई में भर्ती करवाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)