घर में आग लगने 58 वर्षीय दिव्यांग की मौत

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 28 Nov, 2024 07:28 PM

58 year old disabled person dies in house fire

वीरवार को एक दर्दनाक हादसे में 58 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति की घर में आग लगने के कारण मौत हो गई। घटना के समय पर पीड़ित घर में अकेला था और आग के लगने की वजह से वह 80 प्रतिशत तक जल गया।

गुड़गांव,  (ब्यूरो): वीरवार को एक दर्दनाक हादसे में 58 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति की घर में आग लगने के कारण मौत हो गई। घटना के समय पर पीड़ित घर में अकेला था और आग के लगने की वजह से वह 80 प्रतिशत तक जल गया। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर शव को पंचनामे के लिए भिजवा दिया है।

 


बताया जाता है कि जाटौलीमंडी के वार्ड 10 के निवासी सतबीर पुत्र जगत सिंह अपने घर में अकेले थे। अचानक किसी कारण से सामने चल रहे टीवी में आग लग गई। इस दौरान उसकी खाट पर बिजली की चिंगारी आन पड़ी। सतबीर ने सर्दी से बचने के लिए जो रजाई अपने ऊपर डाल रखी थी उसमें तेजी से आग फैल गई। आग इतनी तेजी से फैली की वह कुछ कर ही नहीं पाया। सतबीर की पत्नी का कुछ वर्षों पूर्व निधन हो चुका है उसके दो लड़कों में एक दिव्यांग है और दूसरा काम के लिए बाहर गया हुआ था। सतबीर को दो वर्षो पूर्व लकवा लग गया था।  लकवा लगने के कारण वह ठीक से न ही तो बोल पर रहा था और न ही हिलढुल पाता था और पूरे दिन खाट पर रहता था।

 


धमाके बाद पहुंचे पड़ौसी
घर में कब आग लग किसी का पता ही नहीं चला। आग तेजी से फैलने के कारण किसी वस्तु में तेज धमाका हुआ धमाका होने पर पड़ौसी उसके घर पहुंचे। इस दौरान जिस कमरे में सतबीर लेटा हुआ था उसमे से आवाज सुनाई दी । तेज चिंगारियों के बीच पानी डाल कर आग को बुझाया गया लेकिन जब तक वह काफी ज्याद जल चुका था। उसके बाद में अस्पताल में लेकर जाया गया जहां डाक्टरों ने उसके मृत घोषित कर दिया।। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जाटौलीमंडी निवासी रवि चैहान के अनुसार जैसे तैसे परिवार अपना जीवन यापन कर रहा हैं सरकार को ऊचित मुआवजा पीड़ित परिवार को देना चाहिए। उनके अनुसार घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम को माहौल है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!