Edited By Updated: 20 Nov, 2015 01:51 PM

अपनी दिलकश आवाज से लोगों पर अपना जादू बिखेरने वाली बालीवुड की प्रसिद्ध सूफी गायिका ऋचा शर्मा ने गत गुरुवार को फरीदाबाद को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
फरीदाबाद: अपनी दिलकश आवाज से लोगों पर अपना जादू बिखेरने वाली बालीवुड की प्रसिद्ध सूफी गायिका ऋचा शर्मा ने गत गुरुवार को फरीदाबाद को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान यूथ ने भी जमकर मस्ती की। दरअसल यहां म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया गया था जो कि स्मार्ट सिटी के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया था। मनोरंजन के साथ-साथ गायिका ने लोगों से स्मार्ट सिटी के लिए खुद में बदलाव लाने की गुजारिश की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ऋचा को स्मार्ट सिटी का ब्रांड अंबेसडर घोषित किया। सजदा तेरा सजदा..... माही वे...जैसे गीतों पर सूफी गायिका ऋचा शर्मा ने समा बांध दिया। इसके अलावा सा रे गा मा पा के विनर कमाल खान ने तेरे वास्ते मेरा इश्क़ सूफियाना से अपनी जबरदस्त एंट्री दी।
इसके बाद विभिन्न गीतों की मेलोडी पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 2010 के सा रे गा मा पा के विनर कमाल खान ने तेरे वास्ते मेरा इश्क़ सूफियाना से अपनी जबरदस्त एंट्री दी। इसके बाद विभिन्न गीतों की मेलोडी पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मौके पर स्कूल-कॉलेज के बच्चों ने भी डांस कार्यक्रम पेश किए।