Youtuber Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की हिसार कोर्ट में पेशी आज, डिफॉल्ट बेल खारिज कर चुका कोर्ट

Edited By Isha, Updated: 10 Sep, 2025 09:11 AM

youtuber jyoti malhotra will appear in hisar court today

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज फिर हिसार कोर्ट में पेशी होगी। ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। पुलिस ने ज्योति को 15 मई को गिरफ्तार किया था। उस पर भारतीय न्याय संहिता

हिसार: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज फिर हिसार कोर्ट में पेशी होगी। ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। पुलिस ने ज्योति को 15 मई को गिरफ्तार किया था। उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने और गोपनीय जानकारी साझा करने जैसे गंभीर आरोप हैं। ज्योति की आज कोर्ट में 11वीं पेशी है। आज ज्योति व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होगी। इससे पहले 3 सितंबर को हिसार कोर्ट ने ज्योति की डिफॉल्ट बेल को खारिज कर दिया था।

 
बता दें कि इससे पहले ज्योति की 25 अगस्त को कोर्ट में पेशी हुई थी और उन्हें चालान रिपोर्ट दी जानी थी, लेकिन पुलिस ने तीन बार एप्लिकेशन लगाकर चार्जशीट देने का विरोध किया। इसके बाद कोर्ट ने एप्लिकेशन पर वकील से जवाब मांगा और वकील ने डिफॉल्ट बेल लगाई, यह आरोप लगाते हुए कि पुलिस ने जांच पूरी किए बिना चार्जशीट दायर की।

 गौरतलब है कि 90 दिन की जांच के बाद पुलिस ने 14 अगस्त को 2500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ज्योति लगातार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों और एजेंटों के संपर्क में थी। वह भारत की संवेदनशील जगहों के वीडियो बनाकर उन्हें पाकिस्तानी एजेंटों को शेयर करती रही। उसे 15 मई को हिसार पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया था।

सिविल लाइन थाने में ज्योति पर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। चार्जशीट में यह भी दावा किया गया है कि ज्योति लगातार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों व एजेंटों के संपर्क में थी। ज्योति ने भारत में संवेदनशील जगहों के न केवल वीडियो बनाए बल्कि उनको पाक एजेंटों को शेयर भी किया। अभी तक की पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ज्योति पाकिस्तान में ही शादी करके घर बसाना चाहती थी। ज्योति ने पाकिस्तानी एंजेटों के समक्ष शादी करने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि पाक आर्मी अफसर दानिश के साथ उसके रिलेशन किस तरह के थे, इस पर किसी तरह की कोई बात सामने नहीं आई है।

ज्योति पर आरोप है कि वह घूमने के बहाने बॉर्डर एरिया में जाकर वीडियो शूट करती थी। इसके बाद वह इन वीडियो को पाक एजेंटो को भेज देती थी। ज्योति ने कश्मीर डैम और राजस्थान के बॉर्डर एरिया में जाकर सैन्य शिविरों के वीडियो बनाकर पाक एजेंटों तक पहुंचाए। पाक एजेंटों से नंबर शेयर कर ज्योति ने इंडियन ट्रैवल एडवाइजरी का भी उल्लंघन किया है।


पुलिस का दावा है कि ज्योति के मोबाइल फोन से पाकिस्तान उच्चायोग के अफसर एहसान-उर-रहीम दानिश अली के साथ व्यापक बातचीत का पता चला है। इसके अलावा आईएसआई के गुर्गे शाकिर, हसन अली और नासिर ढिल्लों के साथ नियमित संपर्क का भी पता चला है। पाक एजेंट ज्योति की मदद के लिए उसके चैनल ट्रैवल विद जो को प्रमोट करवाते थे। उसे टूर स्पॉन्सर करवाने में मदद करवाते थे। जिससे ज्योति की कमाई होती थी। पाकिस्तान में ज्यादा से ज्यादा ज्योति के वीडियो लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करवाए जाते थे। ज्योति के विदेशी टूर स्पॉन्सर कैसे हुए, अभी एसआईटी इसको लेकर जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!