Edited By Manisha rana, Updated: 29 Apr, 2023 04:02 PM

कैथल जिले के पूंडरी के गांव फतेहपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने साधु पर उसकी हत्या करने आरोप...
कैथल : कैथल जिले के पूंडरी के गांव फतेहपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने साधु पर उसकी हत्या करने आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि गांव फतेहपुर निवासी राकेश का एक साधु के पास आना-जाना था। वह कई बार उससे मिलने के लिए जाता था। अभी तक साधु की गिरफ्तारी भी नहीं हो पाई है।
मृतक राकेश के चाचा सतपाल ने बताया कि उसका 32 वर्षीय भतीजा राकेश मेहनत मजदूरी का काम करता था। शनिवार सुबह के समय कई युवक उसके भतीजे को बाइक पर छोड़ कर गए थे। उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे। उनका कहना था कि वहां पर मंदिर के पास यह घायल अवस्था में पड़ा था। जैसे ही वह घर आया तो उसकी मौत हो गई। सतपाल ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि जैसे उसके शरीर पर चाकू से वार किया हो। मृतक के चाचा की शिकायत पर एक साधु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)