Edited By Manisha rana, Updated: 29 Jul, 2025 11:36 AM

नगर के सरकारी नागरिक अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के बाद महिला की हुई मौत से परिजन भड़क गए और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव का डॉक्टरों से बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की।
रेवाड़ी : नगर के सरकारी नागरिक अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के बाद महिला की हुई मौत से परिजन भड़क गए और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव का डॉक्टरों से बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (पी.एम.ओ.) ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
जानकारी अनुसार गांव भटसाना की मोनिका को 27 जुलाई को नगर के सरकारी नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती करवाया गया था। रात को ही उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया लेकिन सोमवार की सुबह मोनिका ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृत्यु के बाद परिजन शव लेकर गांव चले गए थे लेकिन अंतिम संस्कार करने की बजाय शव को वापिस अस्पताल लेकर आ गए। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव का डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र यादव ने कहा कि अस्पताल में डिलीवरी से पहले व बाद में यदि महिला की मौत होती है तो उसकी विभागीय जांच की जाती है। इस मामले में भी टीम जांच करेगी और इसकी रिपोर्ट जिला उपायुक्त को सौंपेगी। उन्होंने कहा कि डिलीवरी के बाद महिला को सांस लेने में दिक्कत हो गई थी जिसका उपचार करने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)