पानीपत (अनिल कुमार) : हरियाणा के पानीपत जिले के गांव कुराड़ में खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गए युवक की मौत का मामला सामने आया है। जहां नितेश पुत्र देवेंद्र दोनों 4 मार्च को खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करने गए थे। तभी प्यास लगने पर गलती से नितेश ने कीटनाशक के खाली डिब्बे में पानी भरकर पी लिया। जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई।
बताया जा रहा है कि इसके बाद उसके पिता ने उसे गांव के डॉक्टर से दवाई दिलवाई व उसी दिन तबीयत ना सुधरने पर उसे पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान नितेश की मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल लाया गया। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाही अमल में लाई जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
बजट सत्र दौरान महिला दिवस पर होगा खास कार्यक्रम
NEXT STORY